WWE: WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है, जहां दुनिया भर से टैलेंट्स अपना बड़ा नाम बनाने के लिए आते हैं। इनमें से कुछ को सफलता मिलती है वहीं, कई नाकाम भी रहते है। इन रेसलर्स में कम ही लोगों को चैंपियन बनने का मौका मिलता है। इसके अलावा कुछ चुनिंदा लोग ही वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा कर पाते हैं।
WWE की दुनिया में सफलता का प्रमुख मानक सुपरस्टार्स की चैंपियनशिप जीत होती है। मेन रोस्टर में चैंपियन बनने के बाद सभी का ध्यान सुपरस्टार्स पर जाता है। मेन रोस्टर में कई स्टार्स ऐसे हैं जो अगले चैंपियन बनने के हकदार हैं। इस आर्टिकल में हम मेन रोस्टर की सभी चैंपियनशिप्स के अगले चैंपियंस का अनुमान लगाएंगे।
#7- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप- कोई भी
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को मेन रोस्टर की दूसरी चैंपियनशिप की तुलना में ज्यादा पहचान अभी तक नहीं मिल पाई है। इसका प्रमुख कारण विमेंस रोस्टर में बहुत ही कम टैग टीम्स का होना हो सकता है। कंपनी जल्द ही इस समस्या को सुलझा कर कुछ जबरदस्त स्टोरीलाइंस के साथ नए चैंपियंस और स्टोरीलाइन को बुक सकती है।
#6- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप- बेली
साल 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर वापसी कर सभी को चौंकाते हुए रोंडा राउजी को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं। वो इस समय एक फेस हैं और अगर उन्हें कोई हराएगा तो वो एक हील होना चाहिए। पूर्व विमेंस चैंपियन बेली लंबे समय से विमेंस चैंपियनशिप से दूर हैं। यह बिल्कुल संभव है कि आने वाले समय में बेली अपने ग्रुप की मदद से शार्लेट को हराकर नई चैंपियन बन सकती हैं।
#5-Raw विमेंस चैंपियनशिप - रिया रिप्ली
इस लिस्ट में यह बदलाव होने की संभावना सबसे संभावना सबसे ज्यादा है। कंपनी जजमेंट डे की मेंबर रिया रिप्ली को बहुत ही मजबूत तरीके से आगे बढ़ा रही है। बियांका ब्लेयर लंबे समय से मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। रिप्ली विमेंस Royal Rumble जीतने की प्रबल दावेदार हैं। यह संभव है कि WrestleMania में रिया रिप्ली नई चैंपियन बन सकती हैं
#4- यूएस चैंपियनशिप - एजे स्टाइल्स
ऑस्टिन थ्योरी मौजूदा यूएस चैंपियन हैं। किसी को नही पता कि वो कब तक चैंपियन बने रहेंगे। उन्होंने हाल ही में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को हराया है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स थ्योरी को हराने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। फिलहाल वो चोट के कारण इन-रिंग एक्शन से दूर हैं । वापसी के बाद स्टाइल्स यूएस चैंपियनशिप पर अपनी निगाहें जमा सकते हैं।
#3- आईसी चैंपियनशिप- ड्रू मैकइंटायर
मेन रोस्टर में आकर गुंथर बहुत ही जल्दी आईसी चैंपियन बन गए थे। रिंग जनरल अपने इम्पीरियम ग्रुप के साथ बहुत ही डॉमिनेन्ट दिखाई दे रहे हैं। उन्हें मेन रोस्टर में कोई भी पिन नहीं कर सका है। कुछ ही समय पहले पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर हाउस शोज में गुंथर के खिलाफ दिखे थे। निश्चित ही दो हैवीवेट्स का मुकाबला बहुत जबरदस्त हो सकता है, जहां ड्रू नए आईसी चैंपियन बनकर सामने आएं।
#2- अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप - केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन
द उसोज ने WWE टैग टीम रोस्टर में एक-तरफा राज किया है। उन्हें SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीते हुए 500 से भी ज्यादा दिन हो चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उनकी बादशाहत खत्म हो सकती है। सैमी ज़ेन ज्यादा दिन तक ब्लडलाइन का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। वो अपने बेस्ट फ्रैंड केविन ओवेंस के साथ मिलकर रोमन रेंस और उनके भाइयों को धोखा देकर नए टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।
#1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन - कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने पिछले साल Wrestlemania 38 मे वापसी के बाद ही यह साफ कर दिया था कि वो WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए ही आए हैं। रोड्स आगामी Royal Rumble PLE में लंबे समय बाद वापसी करने वाले हैं। कोडी को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला था। इसी वजह से यह संभव है कि कंपनी टॉप बेबीफेस के रूप में कोडी को आगे बढ़ाए। कई रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि अमेरिकन नाइटमेयर Wrestlemania 39 में ट्राइबल चीफ को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।