रॉयल रंबल एक ऐसा इवेंट है जिसमें बहुत सम्भावनाएं हैं, और उसके साथ-साथ इस साल होने वाले महिलाओं के रॉयल रंबल मैच में कितनी महिला रैसलर्स हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कौन-कौन से मैचेज़ हो सकते हैं, और उसके विजेता कौन होंगे। आइए रॉयल रम्बल मैचों की सम्भवनाओं पर नज़र डालते हैं:
प्री-शो मैच नंबर 1: उसोज़ बनाम शेल्टन बेंजामिन और चैड गेबल (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
पिछले सप्ताह शेल्टन बेंजामिन और चैड गेबल ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप्स के लिए हुए #1 कंटेंडर मैच को जीत लिया था और इस वजह से ये उम्मीद की जा रही है कि 2 जनवरी पर होने वाले टैग टीम टाइटल मैच को वो जीत जाएंगे, जिसकी वजह से वो नए चैंपियन बनेंगे। इस उलटफेर की वजह से उसोज़ रॉयल रंबल पर अपना रीमैच क्लॉज़ लगाएंगे, पर उसको जीत नहीं सकेंगे, क्योंकि ऐडन इंग्लिश और रुसेव इस मैच को रद्द करवा देंगे। इसकी वजह से दोनों टीम्स काफी ताकतवर दिखेंगी और रूसेव-इंग्लिश बेबीफेस। इससे कंपनी को फायदा है, क्योंकि ना केवल रूसेव डे का गिमिक अच्छा है, बल्कि उनके टी शर्ट वही सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट का हिस्सा है। इस मैच से पहले हर हफ्ते उसोस का एक साथी बेंजमीन-गेबल की टीम के एक साथी से लड़ेगा। इन समय बुलजन ब्रदर्स से बचने के लिए चैंपियंस को तैयार रहना चाहिए। निर्णय: उसोज़ की DQ से जीत, गेबल और बेंजामिन चैंपियनशिप रिटेन करेंगे।
प्री मैच शो नंबर 2: एन्जो अमोरे बनैम सेड्रिक एलेग्जेंडर (क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच)
पिछले कुछ समय में तो हर कोई सेड्रिक एलेग्जेंडर के अगले स्तर वाले मैच की उम्मीद कर रहा है। अब ये कहानी कुछ इस तरह हो सकती है, जिसमें 2018 के पहले दिन एन्जो अमोरे किसी तरह से अपने टाइटल को रिटेन कर सकेंगे। अगले कुछ हफ्तों में यही प्रक्रिया चलती रहेगी, जहां एन्जो के ऐंटीक से तंग आकर कर्ट इनके बीच में एक मैच रॉयल रंबल के लिए तैयार करते हैं, जिसमें अगर एन्जो डिसक्वालिफाई हो जाते हैं तो वो टाइटल हार जाएंगे। इसके बाद उनका रंबल मैच शुरुआत में एन्जो को अच्छा दिखाता है जिसके बाद किसी तरह से रैफरी नीचे गिर जाते हैं, जिसके बाद जो ट्रेन आती है और एलेक्जेंडर को पीटती है। उनकी मदद को टोनी नीस आते हैं, और फिर एन्जो उनको बाहर फेंककर जैसे ही पलटते हैं एलेग्जेंडर उनका स्वागत लंबर चेक से करते हैं और क्रूज़रवेट टाइटल जीत जाते हैं। विजेता: सेड्रिक एलेग्जेंडर
मैच #1: महिलाओं का रॉयल रंबल मैच
इस राइटिंग तक ये तय नहीं है कि कौन सी महिला रैसलर्स इस मैच का हिस्सा बनेंगी। इस मैच में साशा, बेली और बैकी लिंच मौजूद हैं, उसके बाद एम्प्रेस ऑफ टुमारो असुका आती हैं और बाकी बची रैसलर्स को बाहर फेंकने लगती हैं, जैसे कि नाया जैक्स। एलेक्सा ब्लिस आकर असुका को एलिमिनेट कर देती हैं। उसके बाद हमें स्क्रीन पर रॉयल रंबल लिखा दिखता है, और फिर बाकी शब्द हट जाते हैं, सिर्फ दो आर दिखाई देते हैं। बाद में ये पूर्ण होकर रोंडा राउज़ी बन जाता है और वो रिंग में आती हैं। उसके बाद वो बैकी लिंच को बाहर कर देती हैं, और बेली, साशा की टीम भी उनसे पार नहीं पा पाती। वो बेली को बाहर करके साशा संग लड़ाई करते हुए उन्हें बाहर कर देती हैं, और महिलाओं के पहले रॉयल रंबल और अपने डेब्यू मैच को जीतकर शार्लेट की तरफ नज़र करती हैं। विजेता: रोंडा राउज़ी
मैच #2: बॉबी रूड बनाम जिंदर महल (यूएस चैंपियनशिप)
इस मैच कि पराकाष्ठा ये है कि इसमें आने वाले दोनो प्रतिद्वंदी एक दूसरे से पहले नहीं लड़े हैं और ये दोनों क्रमशः मोजो राउली और ज़ेवियर वुड्स को हराकर यहां पहुचेंगे। इनका मैच बहुत ही धीमें शुरू होगा और उसपर सिंह ब्रदर्स का बीच बीच में टांग अड़ाना इसकी गति को और कम कर देगा। इसके बाद जैसे ही रूड गति पकड़ेंगे, वैसे ही वो जिंदर को हराकर नए चैंपियन बन जाएंगे, पर फिर बाहर आएंगे डॉल्फ ज़िगलर। डॉल्फ आकर ये कहेंगे कि ये उनका टाइटल है, और बैरन कॉर्बिन भी अपने रीमैच ना मिलने की अर्जी लेकर वहां आ जाएंगे। तो क्या हम फास्टलेन पर एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखेंगे? विनर: बॉबी रूड
मैच #3 जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिन्स बनाम द रिवाइवल (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
अभी कुछ समय पहले ही रिवाइवल ने रॉ पर डेब्यू किया है और ये एक अच्छा कदम है क्योंकि एक तरफ जहां सैथ रॉलिन्स को जेसन संग टैग टीम करना पसंद नहीं है, तो इस मैच को एक शैटर मशीन संग खत्म करना अच्छा रहेगा। इससे जेसन के हील टर्न का रास्ता खुलेगा। विजेता: द रिवाइवल
मैच #4: एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
इस हफ्ते हुए मैच के दौरान कमेंटेटर ये कह रहे थे कि हम अब स्टाइल्स और ओवंस के बीच शायद ही मैच देखेंगे, पर हमें ये लगता है कि इन्हें एक-दूसरे से भिड़ाने में ही फायदा है और ये अगर रॉयल रंबल या इसके जैसे किसी पे-पर-व्यू पर लड़ें तो और अच्छा। इस मैच में ये मुमकिन है कि सैमी जेन किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करें, जिसका तोड़ शेन मैकमैहन के पास होगा। उस बाधा से ओवंस फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, पर आखिरकार स्टाइल्स जीतेंगे।
विजेता: एजे स्टाइल्स मैच #5: ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केन (WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच)
जब ये 3 महारथी एक साथ हो तो रिंग में धमाल होना तो तय है, पर केन को 2018 में भी टाइटल के लिए मौका क्यों? मैच की शुरुआत में ये दोनों ही सुप्लेक्स सिटी के टूर पर होंगे पर उसके बाद ब्रॉन किसी प्रकार से समरस्लैम वाली स्थिति दोबारा करके ब्रॉक को बाहर कर देंगे ताकि वो और केन एक दूसरे संग लड़ सकें। इस लड़ाई के बीच ब्रॉक फिर आकर इन दोनों पर धावा बोलेंगे और आखिर में केन को F5 देकर टाइटल रिटेन कर लेंगे। विजेता: ब्रॉक लैसनर
मैच #6: मैट हार्डी बनाम ब्रे वायट
आपको तो मालूम ही होगा कि हर बड़े मैच के बाद एक मैच आता है जिसके माध्यम से आप थोड़ा आराम कर लें, और ये मैच भी वैसा ही होगा। ऐसा नहीं है कि इस मैच में कोई कमी है, पर इस मैच का अंत होगा एक सिस्टर एबीगेल को साइड इफ़ेक्ट के बाद ट्विस्ट ऑफ फेट में बदलकर। विजेता: मैट हार्डी
मेन इंवेन्ट: रॉयल रंबल मैच
इस मैच के प्रतियोगियों के नाम नहीं मालूम हैं, पर सितम्बर में चोट से बाहर हुए जैफ़ हार्डी अब वापसी कर सकते हैं और हम उन्हें जीतते हुए भले ही ना देखें पर उनका आना एक अच्छा निर्णय होगा। इसके बाद जॉन सीना आकर कई रैसलर्स को बाहर करेंगे, कुछ मूव्स करेंगे, और स्टोन कोल्ड के रम्बल मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी के अनुमान को जिंदा रखेंगे। उन्होंने रिक के चैंपियनशिप रिकॉर्ड की बराबरी पहले ही कर ली है। इसके बाद हमें सुनने को मिलती है एक जानी पहचानी आवाज। जी हां, आपने सही सोचा, ये अंडरटेकर की थीम है। आपने इन्हें रिटायर्ड सोचा था, सही? गलत। ये एंट्री करते ही कुछ रैसलर्स को बाहर करेंगे, और सीना को देखेंगे। इस बीच रोमन भी इसका हिस्सा बनेंगे, पर उन्हें टेकर एलिमिनेट कर देंगे। उसके बाद सीना टेकर को एलिमिनेट कर देंगे। तो क्या सीना जीतेंगे? नहीं। एक पार्ट टाइमर से इस मैच का अंत नहीं होगा। शिंशुके नाकामुरा ने सीना को एकल प्रतियोगिता में हराया हुआ है और यहां वो जीत जाएंगे। रॉ एलीमिनेशन चेंबर में लैसनर का प्रतिद्वंद्वी ढूंढ सकती है। टेकर और सीना के बीच इस मैच में हुई गहमागहमी रैसलमेनिया पर उनके बीच एक मैच का रास्ता बना देगी। विजेता: शिंस्के नाकामुरा लेखक: जैक कैपडोना, अनुवादक: अमित शुक्ला