प्री मैच शो नंबर 2: एन्जो अमोरे बनैम सेड्रिक एलेग्जेंडर (क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच)
पिछले कुछ समय में तो हर कोई सेड्रिक एलेग्जेंडर के अगले स्तर वाले मैच की उम्मीद कर रहा है। अब ये कहानी कुछ इस तरह हो सकती है, जिसमें 2018 के पहले दिन एन्जो अमोरे किसी तरह से अपने टाइटल को रिटेन कर सकेंगे। अगले कुछ हफ्तों में यही प्रक्रिया चलती रहेगी, जहां एन्जो के ऐंटीक से तंग आकर कर्ट इनके बीच में एक मैच रॉयल रंबल के लिए तैयार करते हैं, जिसमें अगर एन्जो डिसक्वालिफाई हो जाते हैं तो वो टाइटल हार जाएंगे। इसके बाद उनका रंबल मैच शुरुआत में एन्जो को अच्छा दिखाता है जिसके बाद किसी तरह से रैफरी नीचे गिर जाते हैं, जिसके बाद जो ट्रेन आती है और एलेक्जेंडर को पीटती है। उनकी मदद को टोनी नीस आते हैं, और फिर एन्जो उनको बाहर फेंककर जैसे ही पलटते हैं एलेग्जेंडर उनका स्वागत लंबर चेक से करते हैं और क्रूज़रवेट टाइटल जीत जाते हैं। विजेता: सेड्रिक एलेग्जेंडर