मैच #1: महिलाओं का रॉयल रंबल मैच
इस राइटिंग तक ये तय नहीं है कि कौन सी महिला रैसलर्स इस मैच का हिस्सा बनेंगी। इस मैच में साशा, बेली और बैकी लिंच मौजूद हैं, उसके बाद एम्प्रेस ऑफ टुमारो असुका आती हैं और बाकी बची रैसलर्स को बाहर फेंकने लगती हैं, जैसे कि नाया जैक्स। एलेक्सा ब्लिस आकर असुका को एलिमिनेट कर देती हैं। उसके बाद हमें स्क्रीन पर रॉयल रंबल लिखा दिखता है, और फिर बाकी शब्द हट जाते हैं, सिर्फ दो आर दिखाई देते हैं। बाद में ये पूर्ण होकर रोंडा राउज़ी बन जाता है और वो रिंग में आती हैं। उसके बाद वो बैकी लिंच को बाहर कर देती हैं, और बेली, साशा की टीम भी उनसे पार नहीं पा पाती। वो बेली को बाहर करके साशा संग लड़ाई करते हुए उन्हें बाहर कर देती हैं, और महिलाओं के पहले रॉयल रंबल और अपने डेब्यू मैच को जीतकर शार्लेट की तरफ नज़र करती हैं। विजेता: रोंडा राउज़ी