मैच #2: बॉबी रूड बनाम जिंदर महल (यूएस चैंपियनशिप)
इस मैच कि पराकाष्ठा ये है कि इसमें आने वाले दोनो प्रतिद्वंदी एक दूसरे से पहले नहीं लड़े हैं और ये दोनों क्रमशः मोजो राउली और ज़ेवियर वुड्स को हराकर यहां पहुचेंगे। इनका मैच बहुत ही धीमें शुरू होगा और उसपर सिंह ब्रदर्स का बीच बीच में टांग अड़ाना इसकी गति को और कम कर देगा। इसके बाद जैसे ही रूड गति पकड़ेंगे, वैसे ही वो जिंदर को हराकर नए चैंपियन बन जाएंगे, पर फिर बाहर आएंगे डॉल्फ ज़िगलर। डॉल्फ आकर ये कहेंगे कि ये उनका टाइटल है, और बैरन कॉर्बिन भी अपने रीमैच ना मिलने की अर्जी लेकर वहां आ जाएंगे। तो क्या हम फास्टलेन पर एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखेंगे? विनर: बॉबी रूड
Edited by Staff Editor