मैच #4: एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
इस हफ्ते हुए मैच के दौरान कमेंटेटर ये कह रहे थे कि हम अब स्टाइल्स और ओवंस के बीच शायद ही मैच देखेंगे, पर हमें ये लगता है कि इन्हें एक-दूसरे से भिड़ाने में ही फायदा है और ये अगर रॉयल रंबल या इसके जैसे किसी पे-पर-व्यू पर लड़ें तो और अच्छा। इस मैच में ये मुमकिन है कि सैमी जेन किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करें, जिसका तोड़ शेन मैकमैहन के पास होगा। उस बाधा से ओवंस फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, पर आखिरकार स्टाइल्स जीतेंगे।
विजेता: एजे स्टाइल्स
Edited by Staff Editor