मेन इंवेन्ट: रॉयल रंबल मैच
इस मैच के प्रतियोगियों के नाम नहीं मालूम हैं, पर सितम्बर में चोट से बाहर हुए जैफ़ हार्डी अब वापसी कर सकते हैं और हम उन्हें जीतते हुए भले ही ना देखें पर उनका आना एक अच्छा निर्णय होगा। इसके बाद जॉन सीना आकर कई रैसलर्स को बाहर करेंगे, कुछ मूव्स करेंगे, और स्टोन कोल्ड के रम्बल मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी के अनुमान को जिंदा रखेंगे। उन्होंने रिक के चैंपियनशिप रिकॉर्ड की बराबरी पहले ही कर ली है। इसके बाद हमें सुनने को मिलती है एक जानी पहचानी आवाज। जी हां, आपने सही सोचा, ये अंडरटेकर की थीम है। आपने इन्हें रिटायर्ड सोचा था, सही? गलत। ये एंट्री करते ही कुछ रैसलर्स को बाहर करेंगे, और सीना को देखेंगे। इस बीच रोमन भी इसका हिस्सा बनेंगे, पर उन्हें टेकर एलिमिनेट कर देंगे। उसके बाद सीना टेकर को एलिमिनेट कर देंगे। तो क्या सीना जीतेंगे? नहीं। एक पार्ट टाइमर से इस मैच का अंत नहीं होगा। शिंशुके नाकामुरा ने सीना को एकल प्रतियोगिता में हराया हुआ है और यहां वो जीत जाएंगे। रॉ एलीमिनेशन चेंबर में लैसनर का प्रतिद्वंद्वी ढूंढ सकती है। टेकर और सीना के बीच इस मैच में हुई गहमागहमी रैसलमेनिया पर उनके बीच एक मैच का रास्ता बना देगी। विजेता: शिंस्के नाकामुरा लेखक: जैक कैपडोना, अनुवादक: अमित शुक्ला