5 रिकॉर्ड जो विमेंस रॉयल रंबल मैच में बन सकते हैं

B

रॉयल रंबल पीपीवी को शुरु होने में अब बस कुछ ही घंटो का समय बांकी रह गया है ऐसे में फैंस का इस पीपीवी के बेसब्र होना लाजमी है। इस बार रॉयल रंबल पीपीवी पर मेंस के साथ विमेंस रॉयल रंबल मैच होने जा रहा है। हम जानते हैं कि मेंस रंबल मैच में कई रिकॉर्ड बन चुके हैं ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि पहली बार होने जा रहे विमेंस रॉयल रंबल मैच में भी कई नए रिकॉर्ड बने। केन ने अभी तक रॉयल रंबल के इतिहास में 44 सुपरस्टारों को एलिमिनेट किया है वहीं स्टीव ऑस्टिन ने 3 बार रंबल मैच में जीत हासिल की है। हालांकि इस तरह के रिकॉर्ड विमेंस रंबल में बनने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा। लेकिन फिर भी हमारे पास 5 ऐसे रिकॉर्ड है जो विमेंस रॉयल रंबल मैच में बन सकते हैं।

मैच में सबसे ज्यादा देर तक समय बिताने का रिकॉर्ड

पिछले 30 सालों में अगर रॉयल रंबल के इतिहास पर नज़र डाले तो अभी तक 6 सुपरस्टार ऐसे हुए हैं जिन्होंने एक रंबल मैच में 1 घंटे से ज्यादा का समय बिताया है, जिनमें से तीन (रे मिस्टिरयो, क्रिस बेनोइट, रिक फ्लेयर) ने जीत भी हासिल की है। हमारे ख्याल से बैकी लिंच विमेंस रॉयल रंबल मैच में जल्दी एंट्री कर कई फीमेल सुपरस्टार को एलिमिनेट करेंगी और रिंग में ज्यादा समय बिताएंगी। अनुमान- सबसे ज्यादा देर तक मैच में समय बिताने वाली सुपरस्टार: बैकी लिंच

सबसे तेज एलिमिनेशन

Sant

साल 2009 में केन ने सेंटायानो मेरेला को केवल 1.9 सेकेंड में एलिमिनेट कर दिया था। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि विमेंस रॉयल रंबल मैच में भी कुछ ऐसा देखने को मिले। पिछले साल ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जेम्स एल्सवर्थ को 15 सेकेंड में ही एलिमिनेट कर दिया था। विमेंस रॉयल रंबल में डाना ब्रूक सबसे जल्दी सुपरस्टार को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड बना सकती है। अनुमान- सबसे तेज एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड: डाना ब्रूक

कई लोग एक सुपरस्टार को एलिमिनेट होने देना चाहते है

Multi-peo

साल 2007 के रॉयल रंबल में 8 सुपरस्टार एक सुपरस्टार को एलिमिनेट करने की कोशिश में थे और फैंस भी ऐसे रिकॉर्ड की उम्मीद विमेंस रॉयल रंबल मैच में कर रहे हैं हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है। कुछ सालों से हमने वन-ऑन-वन एलिमिनेशन देखा है। फिलहाल हम उम्मीद करते हैं कि विमेंस रंबल मैच में ऐसा हो। अनुमान: नाया जैक्स को 5 सुपरस्टार एलिमिनेट करने की कोशिश करेंगी।

विमेंस रॉयल रंबल में एंट्री करने वाला पहला मेंस सुपरस्टार

C

सबसे पहले तो हम आपको यह बताना चाहते हैं कि हम इस चीज के पक्ष में नहीं है कि विमेंस रंबल मैच में किसी मेंस का दखल हो लेकिन ये WWE है और यहां कुछ भी हो सकता है। साल 1999 और 2000 में चायना, साल 2010 में बेथ फिनिक्स और साल 2012 में कर्मा ने रॉयल रंबल में एंट्री की थी। ऐसे में हम विमेंस मैच में मेंस की एंट्री से इंकार नहीं कर सकते हैं। अनुमान: जेम्स एल्सवर्थ की एंट्री

सबसे ज्यादा एलिमिनेशन

Kane ha

रॉयल रंबल में अभी केन ने सबसे ज्यादा 44 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है। वहीं एक सिंगल रॉयल रंबल मैच में उन्होंने 12 सुपरस्टार को एलिमिनेट किया है। विमेंस रॉयल रंबल मैच में भी हमें कुछ ऐसा रिकॉर्ड बनते देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि असुका विमेंस रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड बनाएंगी। अनुमान: असुका लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव