विमेंस रॉयल रंबल में एंट्री करने वाला पहला मेंस सुपरस्टार
सबसे पहले तो हम आपको यह बताना चाहते हैं कि हम इस चीज के पक्ष में नहीं है कि विमेंस रंबल मैच में किसी मेंस का दखल हो लेकिन ये WWE है और यहां कुछ भी हो सकता है। साल 1999 और 2000 में चायना, साल 2010 में बेथ फिनिक्स और साल 2012 में कर्मा ने रॉयल रंबल में एंट्री की थी। ऐसे में हम विमेंस मैच में मेंस की एंट्री से इंकार नहीं कर सकते हैं। अनुमान: जेम्स एल्सवर्थ की एंट्री
Edited by Staff Editor