सरप्राइसेज़ (मेंस रॉयल रंबल मैच)
पुरषों के मुकाबले में कोई बड़ा सरप्राइज़ देखने की उम्मीद कम है। मेन रोस्टर से जुड़े ऐसे कई लोग हैं जिनके नामों की घोषणा नहीं की गई है और इन 30 प्रतिभागियों में एक क्रूजरवेट डिवीज़न से जरुर होगा। कोई लैजेंड या पुराना स्टार इसमें शामिल नहीं होगा और बॉबी लैश्ली 1 फरवरी से पहले कंपनी में दिखाई नहीं देंगे। ईथन कार्टर III इस मैच के लिए एलिजिबल हैं लेकिन कंपनी उनको तवज्जो नहीं दे रही है। ऐसा नहीं है कि वह अच्छे रैसलर नहीं हैं लेकिन वह WWE में रॉयल रम्बल मैच के दौरन लौटकर छाप छोड़ने में असफल रहेंगे। एनएक्सटी के यूके चैंपियन पीट डन इस मैच में शामिल हो सकते हैं लेकिन यह बहुत दूर की बात लगता है। स्टिंग जरुर शामिल हो सकते हैं उनके ट्विटर पर भी एक गुप्त मैसेज देखने को मिला है।
Edited by Staff Editor