सरप्राइसेज़ (विमेंस रॉयल रंबल मैच)
इस मैच में एनएक्सटी से कई विमेंस शामिल हो सकती हैं। बिली के और पेयटन रॉयस इस मैच में जरुर शामिल होंगी। इस मुकाबले के बाद वे स्मैकडाउन लाइव रोस्टर पर भी दिखाई देंगी। इने अलावा हम निकी क्रॉस की अपीयरेंस और कायरी साने को भी इस मुकाबले में देख सकते हैं। इसके बाद भी आठ स्पॉट्स खाली दिखते हैं। इसके बाद ट्रिश स्ट्रैटस और रोंडा राउजी भी शामिल हो सकती हैं। ऐसे कयास लगाया जा रहा है कि स्टेफनी मैकमैहन जो इस मुकाबले में एक कमेंटेटर की भूमिका में होंगी वो भी शामिल हो सकती हैं। महिला रैसलिंग में फिलहाल कोई बड़ा चेहरा नहीं दिख रहा है हालांकि यह कहना मुश्किल है लेकिन मे यंग क्लासिक से एबी लैथ या सेरेना डीब शामिल हो सकती हैं।
Edited by Staff Editor