अंतिम चार (मेंस रॉयल रंबल मैच)
26 लोगों के एलिमिनेट होने के बाद रिंग में फिन बैलर, शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन और रोमन रेन्स बचेंगे। अगर WWE अलग राह पर चलते हुए फिन बैलर को यूएस टाइटल के लिए शॉट दिला देता है तो यह काफी शानदार होगा। लेकिन बैलर को ऑर्टन एलिमिनेट कर देंगे और इसके बाद ऑर्टन को नाकामुरा एलिमिनेट कर देंगे। 2015 में जब फिलाडेल्फिया पिछली बार रैसलमेनिया हुआ था तब टाइटल शॉट के लिए रोमन रेन्स WWE यूनिवर्स के पसंद नहीं थे। अंत में शिंस्के नाकामुरा और रोमन रेन्स रिंग में बचेंगे। क्राउड नाकामुरा को जीतते देखना पसंद करेगा। नाकामुरा अगर इस मुकाबले में जीतते हैं तो उनको एजे स्टाइल्स के उपर शॉट मिलेगा।
Edited by Staff Editor