अंतिम चार (विमेंस रॉयल रंबल मैच)
पुरुषों के मुकाबले महिला डिवीज़न में अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल है। अंतिम चार में सभी प्रतिभागी मेन रोस्टर से होंगी, कोई सरप्राइज या एनएक्सटी से शामिल नहीं होगा। अंतिम चार में बैकी लिंच, असुका, नाया जैक्स और कार्मेला होंगी। कार्मेला मिस मनी इन द बैंक हैं और इससे उनको काफी फायदा होगा। हालांकि वह इसे जीतने में असफल रहेंगी लेकिन अंतिम चार में पहुंचने से उनके प्रोफाइल को काफी फायदा होगा। बैकी लिंच पहली स्मैकडाउन लाइव विजेता हैं और क्राउड को भी वे काफी पसंद हैं। असुका और नाया जैक्स एक-दूसरे को एलिमिनेट करने के चक्कर में मैच से बाहर हो जाएंगी। असुका को कोई एलिमिनेट नहीं करेगा। दोनों रैसलर्स रोप के पास लड़ेंगी और रिंग से बाहर हो जाएंगी।
Edited by Staff Editor