बॉटम लाइन
इतिहास में पहली बार दो रॉयल रम्बल मैच हो रहा है। इस महामुकाबले की शुरुआत विमेंस करेंगी और अंत करेंगे मेंस। यह रात बहुत ख़ास होगी विशेष तौर से विमेंस के लिए। विमेंस डिवीज़न के लिए यह मेक ऑर ब्रेक मोमेंट की तरह होगा। रोमन टर्निंग हील नहीं हैं तो वह इस मुकाबले को नहीं जीतेंगे। मेंस डिवीज़न में अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। इस मुकाबले को जीतने वाला कोई फेवोरिट भी हो सकता है या कोई सरप्राइज भी। लेखक: निकोलस मर्सीको, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor