विमेंस Royal Rumble 2019 के अंतिम में ये 4 सुपरस्टार्स रिंग में दिख सकती हैं

Enter caption

पिछले साल के ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच के बाद दर्शक इस साल भी कुछ धमाकेदार देखने की चाहत लिए बैठे हैं। हमें इस साल होने वाले रॉयल रंबल मैच में WWE से पिछले साल के दिग्गजों की वापसी के लिए उम्मीद रखनी चाहिए। पिछले साल एक बात और खास रही और वह थी वर्तमान की रॉ महिला चैंपियन रोंडी राउजी का WWE में पदार्पण करना। कुछ लोगों का तो ये भी मानना था कि उनकी मौजूदगी के कारण असुका को वो भाव नहीं मिला जिसकी वह हकदार थीं।

हालांकि यह भी सच है कि असुका अब उतनी गुस्से में नहीं होगी क्योंकि उनके पास भी स्मैकडाउन का टाइटल हैं। हो सकता है कि वह दूसरा रंबल मैच नहीं जीते लेकिन पिछले टाइटल की रक्षा जरूर कर सकती हैं। पिछले साल के अंतिम चार में निकी, ब्री बेला, साशा बैंक्स और अंतिम विजेता असुका शामिल थीं।

अब नए साल के साथ एक बार फिर लोग इसकी भविष्यवाणी में लगे हैं कि आखिर 2019 के रॉयल रंबल के आखिरी चार में कौन होगा ? हम आपको उन्हीं चार दावेदारों से परिचित कराते हैं।

Get WWE News in Hindi Here

#4. मैंडी रोज

Enter caption

मैंडी रोज रॉयल रंबल के अंतिम तक टिक पाएंगी या नहीं इसे दावे के साथ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि वह अभी इस खेल में नई हैं। लेकिन, कुछ ऐसी चीजें हैं जो उन्हें अंतिम तक रिंग में टिके रहने का दावा पेश करने की मंजूरी देती हैं।

पहली बात तो ये है कि उन्होंने महिलाओं के स्मैकडाउन लाइव में माइक पर काफी समय दिया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मौके पाने के लिए हील की तरफ से पेज का सामना किया। बाद में वह खुद भी स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनीं।

दूसरी बात जो उन्हें दावेदार बनाती हैं वह है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक विंस उनसे काफी प्यार करते हैं और उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में हैं। हमने यह भी देखा कि कैसे उन्होंने जिम्मी उसो को उकसाया और मिज के साथ मिलकर मैच जीता।

ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि रोज अंतिम चार तक के सफर को आसानी से तय कर ले। इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर वह इससे आगे भी जाएं।

#3. एंबर मून

Enter caption

एंबर मून भी रॉ रोस्टर के उन्हीं महिला रैसलरों में शामिल हैं जिन्हें रोंडी राउजी की वजह से रॉ में ज्यादा मौके नहीं मिले। 'द वार गॉडनेस' एक समय NXT की स्टार हुआ करती थीं और उनके रॉ में आने के बाद उनसे काफी उम्मीदें की जा रही थीं। हालांकि जब तक राउजी है उन्हें टॉप तक पहुंचने का मौका कम ही मिलेगा।

मून में काबिलियत की कोई कमी नहीं है। वह निश्चित रूप से एक ऐसी रैसलर हैं जो डिवीजन को आगे लेकर जाएगी। उनमें रंबल मैचों में चुनौती देने का भरपूर टैलेंट हैं। वह रॉयल रंबल के अंतिम चार में निश्चित रूप से पहुंचने की दावेदार हैं। हालांकि जब तक लिंच और फ्लेयर हैं उन्हें टाइटल से दूर रहना पड़ सकता है।

2. शार्लेट फ्लेयर

Enter caption

पिछले सप्ताह जब मोस्ट फेवरेट की सूची जारी हुई थी उसमें शार्लेट फ्लेयर का नाम टॉप पर आना कोई आश्चर्य की बात नहीं थी। वह भविष्य में एक रंबल जीत ले इसकी भी पूरी संभावना है। वह राउजी के बाद WWE में दूसरी सबसे सुरक्षित महिला रैसलर हैं। उन्होंने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में एक स्लॉट का वादा भी किया था।

हालांकि दर्शक तो यहीं चाहते हैं कि बैकी लिंच ही जीते ताकि रैसलमेनिया में राउजी और लिंच की रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सके। हालांकि अफवाहों की माने तो इसमें शार्लेट का नाम भी चल रहा है।

एक बात और है कि वह महिलाओं की रोमन रेंस हैं यानी की पावर हाउस। अगर बैंकी नहीं जीत पाती है तो इसका मतलब है कि क्वीन ऐसा नहीं चाहती हैं, लेकिन उम्मीद है ऐसा नहीं होगा।

#1. बैकी लिंच

Enter caption

बैकी लिंच सिर्फ बेटिंग फेवरेट नहीं हैं बल्कि दर्शकों के सेटिंमेंट से भी जुड़ी हुई हैं। उन्हें राउजी को फेस करने के लिए किसी भी हाल में रैसलमेनिया तक का सफर तय करना होगा और रॉयल रंबल मैच ही इसकी चाबी है।

जैसा की विंस मैकमैहन ने पहले ही घोषणा कर दी है कि WWE में काफी कुछ बदलने वाला है और एक नए कहानी की शुरुआत होगी। अगर वह सच में ऐसा करना चाहते हैं तो उन्हें एक सही हाथ में कमान सौंपनी होगी।

लिंच बनाम राउजी, एक ऐसा मैच है जो अप्रैल में होने वाले रैसलमेनिया 35 में काफी अहम होगा। तो ऐसे में WWE को गर्म लोहे पर हथौड़ा मार ही देना चाहिए। फ्लेयर के जीतने का मतलब होगा वहीं पुराने फेस को एक बार फिर पेश करना।

फ्लेयर की जीत एक बात और सुनिश्चित करेगी की उनके द्वारा किए गए सभी वादे खोखले थे। यह बात भी है कि अगर फ्लेयर और लिंच ही अंतिम दो प्रतिभागी लड़ते दिखें तो इसमें भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications