पिछले साल के ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच के बाद दर्शक इस साल भी कुछ धमाकेदार देखने की चाहत लिए बैठे हैं। हमें इस साल होने वाले रॉयल रंबल मैच में WWE से पिछले साल के दिग्गजों की वापसी के लिए उम्मीद रखनी चाहिए। पिछले साल एक बात और खास रही और वह थी वर्तमान की रॉ महिला चैंपियन रोंडी राउजी का WWE में पदार्पण करना। कुछ लोगों का तो ये भी मानना था कि उनकी मौजूदगी के कारण असुका को वो भाव नहीं मिला जिसकी वह हकदार थीं।
हालांकि यह भी सच है कि असुका अब उतनी गुस्से में नहीं होगी क्योंकि उनके पास भी स्मैकडाउन का टाइटल हैं। हो सकता है कि वह दूसरा रंबल मैच नहीं जीते लेकिन पिछले टाइटल की रक्षा जरूर कर सकती हैं। पिछले साल के अंतिम चार में निकी, ब्री बेला, साशा बैंक्स और अंतिम विजेता असुका शामिल थीं।
अब नए साल के साथ एक बार फिर लोग इसकी भविष्यवाणी में लगे हैं कि आखिर 2019 के रॉयल रंबल के आखिरी चार में कौन होगा ? हम आपको उन्हीं चार दावेदारों से परिचित कराते हैं।
Get WWE News in Hindi Here
#4. मैंडी रोज
मैंडी रोज रॉयल रंबल के अंतिम तक टिक पाएंगी या नहीं इसे दावे के साथ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि वह अभी इस खेल में नई हैं। लेकिन, कुछ ऐसी चीजें हैं जो उन्हें अंतिम तक रिंग में टिके रहने का दावा पेश करने की मंजूरी देती हैं।
पहली बात तो ये है कि उन्होंने महिलाओं के स्मैकडाउन लाइव में माइक पर काफी समय दिया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मौके पाने के लिए हील की तरफ से पेज का सामना किया। बाद में वह खुद भी स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनीं।
दूसरी बात जो उन्हें दावेदार बनाती हैं वह है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक विंस उनसे काफी प्यार करते हैं और उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में हैं। हमने यह भी देखा कि कैसे उन्होंने जिम्मी उसो को उकसाया और मिज के साथ मिलकर मैच जीता।
ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि रोज अंतिम चार तक के सफर को आसानी से तय कर ले। इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर वह इससे आगे भी जाएं।
#3. एंबर मून
एंबर मून भी रॉ रोस्टर के उन्हीं महिला रैसलरों में शामिल हैं जिन्हें रोंडी राउजी की वजह से रॉ में ज्यादा मौके नहीं मिले। 'द वार गॉडनेस' एक समय NXT की स्टार हुआ करती थीं और उनके रॉ में आने के बाद उनसे काफी उम्मीदें की जा रही थीं। हालांकि जब तक राउजी है उन्हें टॉप तक पहुंचने का मौका कम ही मिलेगा।
मून में काबिलियत की कोई कमी नहीं है। वह निश्चित रूप से एक ऐसी रैसलर हैं जो डिवीजन को आगे लेकर जाएगी। उनमें रंबल मैचों में चुनौती देने का भरपूर टैलेंट हैं। वह रॉयल रंबल के अंतिम चार में निश्चित रूप से पहुंचने की दावेदार हैं। हालांकि जब तक लिंच और फ्लेयर हैं उन्हें टाइटल से दूर रहना पड़ सकता है।
2. शार्लेट फ्लेयर
पिछले सप्ताह जब मोस्ट फेवरेट की सूची जारी हुई थी उसमें शार्लेट फ्लेयर का नाम टॉप पर आना कोई आश्चर्य की बात नहीं थी। वह भविष्य में एक रंबल जीत ले इसकी भी पूरी संभावना है। वह राउजी के बाद WWE में दूसरी सबसे सुरक्षित महिला रैसलर हैं। उन्होंने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में एक स्लॉट का वादा भी किया था।
हालांकि दर्शक तो यहीं चाहते हैं कि बैकी लिंच ही जीते ताकि रैसलमेनिया में राउजी और लिंच की रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सके। हालांकि अफवाहों की माने तो इसमें शार्लेट का नाम भी चल रहा है।
एक बात और है कि वह महिलाओं की रोमन रेंस हैं यानी की पावर हाउस। अगर बैंकी नहीं जीत पाती है तो इसका मतलब है कि क्वीन ऐसा नहीं चाहती हैं, लेकिन उम्मीद है ऐसा नहीं होगा।
#1. बैकी लिंच
बैकी लिंच सिर्फ बेटिंग फेवरेट नहीं हैं बल्कि दर्शकों के सेटिंमेंट से भी जुड़ी हुई हैं। उन्हें राउजी को फेस करने के लिए किसी भी हाल में रैसलमेनिया तक का सफर तय करना होगा और रॉयल रंबल मैच ही इसकी चाबी है।
जैसा की विंस मैकमैहन ने पहले ही घोषणा कर दी है कि WWE में काफी कुछ बदलने वाला है और एक नए कहानी की शुरुआत होगी। अगर वह सच में ऐसा करना चाहते हैं तो उन्हें एक सही हाथ में कमान सौंपनी होगी।
लिंच बनाम राउजी, एक ऐसा मैच है जो अप्रैल में होने वाले रैसलमेनिया 35 में काफी अहम होगा। तो ऐसे में WWE को गर्म लोहे पर हथौड़ा मार ही देना चाहिए। फ्लेयर के जीतने का मतलब होगा वहीं पुराने फेस को एक बार फिर पेश करना।
फ्लेयर की जीत एक बात और सुनिश्चित करेगी की उनके द्वारा किए गए सभी वादे खोखले थे। यह बात भी है कि अगर फ्लेयर और लिंच ही अंतिम दो प्रतिभागी लड़ते दिखें तो इसमें भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।