सैथ रॉलिंस इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के उलट रॉलिंस हर हफ्ते रॉ में अपना ख़िताब डिफेंड करते हैं। इसलिए उन्हें "वर्कहॉर्स चैंपियन" भी कहा जाता है।
रैसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद उन्होंने द मिज़, फिन बैलर, मोजो राउली और केविन ओवंस के खिलाफ इसे सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। इतना ही नहीं उन्होंने चार कॉन्टिनेंट्स में इस ख़िताब को डिफेंड किया है।
द आर्किटेक्ट, मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए उम्मीद है कि वो आने वाले शोज में IC चैंपियनशिप के लिए "ओपन चैलेंज" रखेंगे। यहां पर हम ऐसे ही स्टार्स का जिक्र करेंगे जो सैथ रॉलिंस के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं।
#4 इलायस
इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में इलायस थोड़े चूक गए और लैडर मैच के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाए। लेकिन फिर शो के ऑफ एयर होने के बाद रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले ने मिलकर सैमी जेन, केविन ओवंस और इलायस का सामना किया और जीत बेबीफेस टीम की हुई।
मैच के बीच मे इलायस ने गिटार उठा ली और गाना गाने लगे लेकिन तभी रॉलिंस ने उन्हें रोक दिया। लेकिन फिर मैच के बाद उन्होंने इलायस को गाने का मौका दिया।
ये सेगमेंट अगले हफ्ते दोनों के बीच होने वाले मुकाबले के ओर एक इशारा हो सकता है। गौंटलेट मैच में भी इलायस ने सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट किया था।
#3 डॉल्फ ज़िगलर
इस हफ्ते रॉ में डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर ने साफ़ जीत दर्ज की। मैच में ड्रू ने स्ट्रोमैन को विचलित किया और द शो-ऑफ ने बैलर को कवर कर दिया। इससे पता चला कि मैनेजमेंट ज़िगलर को लेकर गंभीर है।
ज़िगलर का अगला निशाना सैथ रॉलिंस के IC चैंपियनशिप की ओर हो सकता है। द आर्किटेक्ट और द शो-ऑफ इस समय WWE के दो सबसे अच्छे रैसलर हैं और दोनों की भिड़ंत देखने लायक होगी।
ज़िगलर, रॉलिंस के ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए इस मुकाबले का हिसा बन सकते हैं।
#2 बैरन कॉर्बिन
सुपरस्टार शेक-अप से अगर किसी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वो हैं बैरन कॉर्बिन। जिंदर महल, रोमन रेंस से फिउड कर रहे हैं तो वहीं डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर टीम बनाकर अच्छा काम कर रहे हैं। बॉबी रूड ने भी MITB लैडर मैच के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है।
बैरन कॉर्बिन अपने रास्ते से भटक चुके हैं। वो इस समय नो वे होजे और टाइटस वर्ल्डवाइड के साथ फिउड में व्यस्त हैं। इसलिए अब लोन वुल्फ को अपना ध्यान मिड कार्ड चैंपियनशिप की ओर करना चाहिए। कॉर्बिन, IC चैंपियनशिप के एक प्रबल दावेदार बन सकते हैं।
#1 बॉबी रूड
मनी इन द बैंक पीपीवी में अपना ख़िताब डिफेंड करने के पहले सैथ रॉलिंस के ओपन चैलेंज को चुनौती देने "ग्लोरियस" बॉबी रूड आ सकते हैं। पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन MITB लैडर मैच में IC चैंपियन के रूप में एंट्री करना पसंद करेंगे।
फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में उन्होंने साबित किया है कि वो बेबीफेस के खिलाफ भी शानदार जीत दर्ज कर सकते हैं। इसके साथ साथ बैलर के हील टर्न की ओर भी काफी जोर दिया गया। क्या बॉबी रूड के साथ ऐसा किया जा सकता है?
अगर सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में ऐसा कोई निर्णय लिया जाता है तो ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
लेखक: टाइलर मार्टिन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी