#3 डॉल्फ ज़िगलर
इस हफ्ते रॉ में डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर ने साफ़ जीत दर्ज की। मैच में ड्रू ने स्ट्रोमैन को विचलित किया और द शो-ऑफ ने बैलर को कवर कर दिया। इससे पता चला कि मैनेजमेंट ज़िगलर को लेकर गंभीर है।
ज़िगलर का अगला निशाना सैथ रॉलिंस के IC चैंपियनशिप की ओर हो सकता है। द आर्किटेक्ट और द शो-ऑफ इस समय WWE के दो सबसे अच्छे रैसलर हैं और दोनों की भिड़ंत देखने लायक होगी।
ज़िगलर, रॉलिंस के ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए इस मुकाबले का हिसा बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor