#2 बैरन कॉर्बिन
सुपरस्टार शेक-अप से अगर किसी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वो हैं बैरन कॉर्बिन। जिंदर महल, रोमन रेंस से फिउड कर रहे हैं तो वहीं डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर टीम बनाकर अच्छा काम कर रहे हैं। बॉबी रूड ने भी MITB लैडर मैच के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है।
बैरन कॉर्बिन अपने रास्ते से भटक चुके हैं। वो इस समय नो वे होजे और टाइटस वर्ल्डवाइड के साथ फिउड में व्यस्त हैं। इसलिए अब लोन वुल्फ को अपना ध्यान मिड कार्ड चैंपियनशिप की ओर करना चाहिए। कॉर्बिन, IC चैंपियनशिप के एक प्रबल दावेदार बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor