#1 बॉबी रूड
मनी इन द बैंक पीपीवी में अपना ख़िताब डिफेंड करने के पहले सैथ रॉलिंस के ओपन चैलेंज को चुनौती देने "ग्लोरियस" बॉबी रूड आ सकते हैं। पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन MITB लैडर मैच में IC चैंपियन के रूप में एंट्री करना पसंद करेंगे।
फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में उन्होंने साबित किया है कि वो बेबीफेस के खिलाफ भी शानदार जीत दर्ज कर सकते हैं। इसके साथ साथ बैलर के हील टर्न की ओर भी काफी जोर दिया गया। क्या बॉबी रूड के साथ ऐसा किया जा सकता है?
अगर सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में ऐसा कोई निर्णय लिया जाता है तो ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
लेखक: टाइलर मार्टिन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor