#2 ड्रू गुलक
जब 205 लाइव शूरु हुआ था तो लोगों को इसपर सन्देह था कि क्या इनको कभी कोई अपना शो मिलेगा या इनके वीडिओज़ WWE नेटवर्क पर भी आएंगे, लेकिन बदलते वक्त के साथ इन्होंने अपनी पहचान बनाई और जनवरी 2018 में ये पूरा डिवीज़न अपने शोज और इवेंट्स लाएगा। इस बीच इस शो के सबसे प्रसिद्ध रैसलर्स में से एक हैं ड्रू गुलक जिनका किरदार 'गुब्बा-गुलक' काफी प्रसिद्ध है, जिसकी वजह से उन्हें फैंस का सपोर्ट मिलता है। अगर उन्हें इसी तरह फैंस का सपोर्ट मिला तो वो आने वाले समय में अपना किरदार बदल सकते हैं।
Edited by Staff Editor