#3 ब्रे वायट
इनका रैसलमेनिया 32 के बाद रोमन रेंस के खिलाफ किरदार एक बेबीफेस का रहा था, लेकिन वो भी आंशिक ही था। WWE के सबसे पसंदीदा रैसलर द अंडरटेकर का पूरा करियर इस बात पर टिका है कि वो एक अर्धमृत इंसान हैं, और उन्होंने इसे पूरी शिद्दत से निभाया है, जैसे ब्रे वायट एक काले कमरे में डीमन और स्पिरिट्स की बातें करते हैं।उनका ये मानना है कि सिस्टर एबीगेल कि रूह उनमें बसती है। ब्रोकन मैट हार्डी वाली कहानी के दौरान अगर वो फेस बदल देते हैं तो वो 4 साल में पहली बार बेबीफेस होंगे, और ये फैंस के लिए भी एक अद्भत अनुभव होगा।
Edited by Staff Editor