#4 हिडियो इटामी
NXT के अपने समय में असुका, बॉबी रूड सरीखे कई रैसलर्स पहले बेबीफेस, फिर हील होकर दोबारा से बेबीफेस बने हैं, और कुछ ऐसी ही उम्मीद 205 लाइव का जल्द हिस्सा बनने वाले हिडियो इटामी से भी की जा रही है। उनमें काफी क्षमता है लेकिन रैसलमेनिया 31 पर आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल के इलावा उनकी मेन रॉस्टर पर कोई बड़ी लड़ाई नहीं रही है। ये भी मुमकिन है कि वो आकर पहले से हील एन्जो अमोरे को चैलेंज करें, और लोगों के फ़ेवरिट बन जाएं।
Edited by Staff Editor