#2 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन के हील टर्न लेने का इंतज़ार बहुत समय से हो रहा है। "द वाइपर" हील बनने के लिए ही पैदा हुआ है लेकिन रैसलमेनिया 31 के बाद अथॉरिटी के द्वारा निकाल दिए जाने के बाद से ही वे एक अच्छे रैसलर की भूमिका निभाते आ रहे हैं। 2016 में ब्रांड स्प्लिट के बाद से उन्होंने स्मैक डाउन लाइव के रोस्टर में मौजूद लगभग सभी हील्स का सामना कर लिया है इसलिए यह कहना बिलकुल सुरक्षित होगा कि हम निकट भविष्य में जल्द ही ऑर्टन के सबसे आक्रामक कैरेक्टर को देखने वाले हैं। यह 13 बार का WWE चैंपियन हाल ही में एज & क्रिस्चियंस पॉडकास्ट ऑफ़ ऑसमनेस में एक गेस्ट के तौर पर दिखाई दिया जहां उन्होंने अपनी इस समय निभाई जा रही भूमिका पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए साफ़ तौर पर कहा कि "मैं इस बेबीफेस रोल से ऊब गया हूं।" यह अपने आप बता देता है ही आगे क्या होने वाला है।