#3 डीन एम्ब्रोज़
शील्ड के शुरुआती 18 महीनों के वास्तविक कार्यकाल में केवल डीन एम्ब्रोज़ ही हील नजर आये थे। हाल में ही WWE नेटवर्क पर टेबल फॉर 3 एपिसोड में डीन एम्ब्रोज़ ने यह माना कि वे खुद भी नहीं जानते थे की एक बेबीफेस के रूप में फैंस के दिलों को जीत पाएंगे। आखिर में, उनका डर गलत साबित हुआ और बहुत जल्द ही WWE में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले अच्छे रैसलरों में शुमार हो गए। उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि जून 2016 में वे WWE चैंपियन भी बन गए। हालांकि अगर हालिया ख़बरों पर यकीन करें तो बेबीफेस के रूप में उनके दिनों का जल्द ही अंत होने वाला है। अफवाहें कहती हैं कि जल्द ही वे सैथ रॉलिन्स को धोखा देने वाले हैं, ठीक वैसे ही जैसे 2014 में रॉलिन्स ने उन्हें धोखा दिया था।
Edited by Staff Editor