#4 जेसन जॉर्डन
ऐसा नहीं लगता क्या कि यह होना तो तय ही है ? जुलाई में मंडे नाईट रॉ में शामिल हुए जेसन जॉर्डन तब से ही एक ऐसा बेबीफेस कैरेक्टर निभा रहे हैं जिससे हर कोई नफरत करना पसंद करेगा। वे जब भी WWE के एरीना में आते हैं, WWE फैंस की नकारात्मक प्रतिक्रिया ही उन्हें मिलती है और WWE इस इन्तजार में है कि कब वे अपने बायोलॉजिकल फादर कर्ट एंगल को धोखा देंगे। इससे वे अपने लिए और ज्यादा मौके बना लेंगे और अगर यह उनके कैरेक्टर का उद्देश्य है तो यह निश्चित तौर पर उनके लिए काम करेगा।
Edited by Staff Editor