ये वो समय है जब हम अगले 5 चैंपियंस के बारे में बात करते हैं। अगर आपको याद हो तो हमने पिछले संभावित 5 में रॉ और NXT सुपरस्टार्स द्वारा स्मैकडाउन लाइव WWE चैंपियनशिप जीतने के कयास लगाए थे, तो इस बार रॉ चैंपियनशिप कौन जीतेगा?
अब तक सिर्फ 4 लोग ही यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं: फिन बैलर, गोल्डबर्ग, कैविन ओवंस और ब्रॉक लैसनर। अब इनमें से 2 NXT के पूर्व सदस्य हैं तो 2 लेजेंड्स हैं। अब आइए जानते हैं कि कौन होंगे वो अगले 5 रैसलर्स जो ब्रॉक से उनकी चैंपियनशिप जीतेंगे:
#5 रोमन रेंस, रैसलमेनिया 34
1 / 5
NEXT
Published 07 Mar 2018, 12:49 IST