#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन, रैसलमेनिया 34 के बाद वाला रॉ
अब चूंकि रोमन रैसलमेनिया पर ब्रॉक को हराकर आएंगे तो वो सबसे पहले तो खुद को उनसे बेहतर साबित करने वाला प्रोमो कट करेंगे, जहां वो ये कहेंगे कि उन्होंने UFC की तरफ अग्रसर ब्रॉक लैसनर को WWE से बाहर कर दिया। उसके बाद वो ये भी दावा करेंगे कि ब्रॉक की तरह नहीं, वो अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए हमेशा तैयार हैं। इसके तुरंत बाद आएगी ब्रॉन की आवाज़ और वो रिंग में आकर रोमन को ये बताएंगे कि किस तरह उनका पुराना इतिहास है और वो टाइटल के लिए लड़ना चाहेंगे, जिसकी पुष्टि कर्ट एंगल एक मेन इवेंट मैच बनाकर करेंगे। उसके बाद हम ये देखेंगे कि रोमन के स्पियर और सुपरमैन पंचेज़ को तोड़कर ब्रॉन स्ट्रोमैन रनिंग पावरस्लैम देंगे जिसकी वजह से स्ट्रोमैन टाइटल जीत जाएंगे। ये यूनिवर्सल टाइटल फिर रोमन के पास महज 24 घंटे ही रहेगा।