#3 रोमन रेंस, बैकलैश 2018
इस जीत के बाद स्ट्रोमैन हर मैच में विघ्न डालेंगे और कर्ट से कहते हैं कि उन्हें प्रतिद्वंदी चाहिए, जिसपर कर्ट उनसे कहेंगे कि उनके प्रतिद्वंदी एक अनिश्चित रैसलर हैं, पर स्ट्रोमैन मैच को स्टील केज में कराए जाने पर ज़ोर देंगे, जिसपर एंगल अपनी सहमति देंगे। आखिरकार बैकलैश पर स्ट्रोमैन रिंग में होते हैं और रोमन की धुन बजेगी। वो एक जबरदस्त मैच होगा जिसमें कुछ स्पीयर्स के बाद ये टाइटल रोमन दोबारा जीतेंगे।
Edited by Staff Editor