#2 कैनी ओमेगा, टीएलसी 2018
अब बैकलैश पर जीत दर्ज करने के बाद रोमन हर प्रतिद्वंदी को परास्त करते रहते हैं, और टीएलसी 2018 तक चैंपियन रहते हैं।अब कर्ट एक 6 मैन चैलेंज निर्धारित करते हैं, जहां रोमन के प्रतिद्वंदी होंगे सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज़, कैविन ओवंस, सैमी जेन और एक मिस्ट्री रैसलर। मिस्ट्री रैसलर असल में लंबे वक्त से अफवाहित रैसलर कैनी ओमेगा होंगे। सोचिए उस समय लोगों का रिएक्शन क्या होगा? जब रोमन रिंग के बाहर बाकी रैसलर्स को स्पियर दे रहे होंगे, ओमेगा टाइटल जीत जाएंगे।
Edited by Staff Editor