#1 केविन ओवंस, क्लैश ऑफ चैंपियंस 2018
रोमन के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज पर टाइटल डिफेंड करने के बाद कैनी ओमेगा अगले प्रतिद्वंदी को पुकारेंगे जिसका जवाब देगी केविन ओवंस और सैमी जेन की जोड़ी। केविन ये कहेंगे कि उन्होंने रोमन और क्रिस जैरिको को बड़े मंच और फैंस के बीच हराया है। इसकी वजह से कर्ट इनके बीच क्लैश ऑफ चैंपियंस पर एक मैच सेट-अप करेंगे जहां एक लो ब्लो देकर कैविन ओवंस टाइटल जीत जाएंगे। लेखक: चस्टोवे, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor