एजे स्टाइल्स अब काफी लंबे समय से चैंपियन बने हुए हैं और लोग इस बात से खुश भी हैं। स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप नवंबर 2017 में जीती थी। इसके बाद उन्होंने सर्वाइवर सीरीज, रॉयल रंबल और रैसलमेनिया में भी चैंपियनशिप अपने पास रखी। हालांकि हर चैंपियन को एक दिन अपनी चैंपियनशिप ड्रॉप करनी पड़ती है। इस बात का ध्यान रखते हुए आइए जाने कौन हो सकते हैं अगले 5 WWE चैंपियंस।
शिंस्के नाकामुरा (मनी इन द बैंक 2018)
अगर नाकामुरा मनी इन द बैंक में स्टाइल्स के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाते हैं तो उनके किरदार को बदलने का कोई मतलब नहीं रहेगा। इन दोनों की फिउड लो ब्लोज के कारण ही इतनी आगे बढ़ी है। इन दोनों के बीच का अंत काफी अच्छी तरीके से किया जा सकता है जहां नाकामुरा एक लो ब्लो और किंशासा देकर स्टाइल्स को हरायें और नए चैंपियन बनें।
जैफ हार्डी (सर्वाइवर सीरीज 2018)
जैफ हार्डी को क्राउड की तरफ से हमेशा अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है। भले ही वह इस समय यूनाइटेड स्टेट चैंपियन हों लेकिन उन्हें अपने टाइटल को बिग कैस या एंड्राडे अल्मास जैसे रैसलर को दे देना चाहिए और नाकामुरा के साथ WWE टाइटल की रेस में जुड़ जाना चाहिए। नाकामुरा एक अच्छे चैंपियन हैं और वह अपनी चालाकी से किसी भी मैच को जीत जाते हैं। उन्होंने रैंडी ऑर्टन और रुसेव जैसे रैसलर्स को भी हराया है। जैफ हार्डी जल्द ही नाकामुरा को चैलेंज कर चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं।
समोआ जो (रॉयल रम्बल 2019)
जैफ हार्डी कुछ महीनों से ज्यादा चैंपियन नहीं रह सकते। हालांकि समोआ जो की नज़रें चैंपियनशिप पर बनी हुई है। अपने प्रतिद्वंदियों को हराने के बाद समोआ जो WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कन्टेंडर बन सकते हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस में नाकामुरा के साथ हुए अपने री-मैच में हार्डी जीत जाते हैं। वहीं समोआ जो, ब्रायन के साथ फिउड करते हुए उन्हें कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर कर देते हैं। यही काम वो रॉयल रंबल में जैफ हार्डी के साथ करते हैं। हार्डी पूरी कोशिश करते हैं कि वह जो के अटैक से बच पाए लेकिन जो उन्हें कोकिना क्लच में देते हैं। इसके बाद जो चैंपियनशिप को अपने हाथों में उठा कर यह वादा करते हैं कि वह WWE के सबसे खतरनाक WWE चैंपियन बनेंगे।
डेनियल ब्रायन (रैसलमेनिया 35)
डेनियल ब्रायन रॉयल रंबल के बाद अपनी वापसी करते हैं ताकि वह समोआ जो से बदला ले पाएं। जब जो, जैफ हार्डी से फिउड कर रहे होते हैं तब ब्रायन एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कन्टेंडर बन जाते हैं। रैसलमेनिया 35 में इन दोनों का एक शानदार मैच होता है और आखिर में ब्रायन की जीत होती है, जिसके बाद जो अपनी हार का बदला लेते हुए मैच खत्म होने के बाद ब्रायन को मारते हैं और रिंग से बाहर चले जाते हैं।
द मिज़ (रैसलमेनिया 35)
द मिज़ साल 2018 का मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतते हैं और उसे अपने पास संभाल कर रखते हैं। इस दौरान द मिज़, न्यू डे, शेल्टन बेंजामिन और रैंडी ऑर्टन जैसे रैसलर्स के साथ फिउड करते हैं। रैसलमेनिया 35 में रैंडी ऑर्टन से हारने के बाद द मिज़ बेहोश ब्रायन को एक स्कल क्रशिंग फिनाले लगाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह बच जाते हैं। उसके अगले ही पल द मिज़ उनपर हमला करके उन्हें अपना फिनिश मूव लगाकर चैंपियनशिप को अपने नाम कर लेते हैं। लेखक- ईशान भट्टाचार्य अनुवादक- ईशान शर्मा