WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का सबसे प्रीमियर टाइटल माना जाता है। कंपनी फिलहाल दो अलग-अलग रोस्टर्स में बंटी हुई है और यूनिवर्सल टाइटल रॉ एक्सक्लूसिव है। लेकिन हमारा मानना है कि दोनों रोस्टर्स को मर्ज कर एक मेन रोस्टर बनाना चाहिए। ब्रॉक लैसनर फिलहाल यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उनके नाम से ही सभी रैसलर्स थर-थर कांपते हैं। लेकिन ब्रॉक लैसनर के बाद कौन होगा अगला चैंपियन? जानिए ब्रॉक लैसनर के बाद WWE के अगले 5 यूनिवर्सल चैंपियंस।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन जब रैसलिंग में आए थे तो उन्हें रिंग का कोई अनुभव नहीं था लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने शानदार इम्प्रूवमेंट दिखाई है और सभी रैसलर्स को डोमिनेट किया है। ब्रॉन के फ़ोर्स के सामने ब्रॉक को भी अब तकलीफ होने लगी है। ब्रॉन फिलहाल ब्रॉक के साथ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप की फिउड में इन्वॉल्व हैं और लम्बे समय से चली आ रही यह राइवलरी इस रविवार नो मर्सी में ब्रॉन के टाइटल जीतने से खत्म हो सकती है।
फिन बैलर
WWE के डीमन किंग फिन बैलर पहले सुपरस्टार थे जिन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने 2016 के समरस्लैम पीपीवी में सैथ रॉलिंस को हराकर यह अचीवमेंट हासिल की थी लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें अपना टाइटल वापस करना पड़ा था। फिन ने जबसे वापसी की है उनकी आंखे टाइटल वापस जीतने में जमीं हुईं हैं। बैलर फिलहाल ब्रे वायट के साथ फिउड में हैं और नो मर्सी में जीत हासिल कर वह हासिल हुए मोमेंटम को अगली WWE चैंपियनशिप फिउड में होने के लिए लगा सकते हैं।
ब्रे वायट
कुछ लोगों का कहना है कि ब्रे वायट का करियर अब टेक ऑफ नहीं कर पाएगा लेकिन वायट अभी भी WWE के कम आंके जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनमें कंपनी को अपने कंधो पर लेकर चलने की काबिलियत है। ब्रे वायट का चैंपियनशिप रन अच्छा नहीं रहा था लेकिन वह जल्द ही चैंपियन के रूप में वापसी कर सकते हैं और लम्बे समय तक हील चैंपियन रह सकते हैं।
जॉन सीना
जॉन सीना एक विनर हैं और भले ही उनका WWE में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, वह विनर रहना जारी रखेंगे। जॉन सीना अब ऐसे पॉइंट में पहुंच गए हैं जहां फैंस उन्हें जीतते हुए नहीं देखना चाहते। जॉन पिछले अप्रैल 40 साल के हो चुके हैं और उनकी रैसलिंग की उम्र निकलती जा रही है। लेकिन वह अभी भी हाइएस्ट लेवल पर परफॉर्म करने की काबिलियत रखते हैं।
जेसन जॉर्डन
जेसन जॉर्डन NXT के समय से शानदार एथलेटिक क्षमता और रिंग में मौजूदगी जैसी काबिलियत के धनी हैं। यह साफ़ था कि अगर वह इम्प्रूव करना जारी रखेंगे तो उनमें कुछ खास बात है। उन्होंने खुद को जरूर इम्प्रूव किया और अब कर्ट एंगल की स्टोरीलाइन के चलते उनके पास खुद को मेन रोस्टर में साबित करने का अच्छा मौका भी है। उनके पास स्किल की कोई कमी नहीं है बस उन्हें मौके की तलाश है और नो मर्सी में उन्हें यह मौका इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए मिज़ के खिलाफ भिड़कर मिल रहा है। अगर जॉर्डन इससे जीत जाते हैं और बतौर IC चैंपियन स्ट्रॉन्ग रन रखते हैं तो वह आगे रेड बेल्ट भी जीत सकते हैं। लेखक: जे. कारपेंटर, अनुवादक: मनु मिश्रा