WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का सबसे प्रीमियर टाइटल माना जाता है। कंपनी फिलहाल दो अलग-अलग रोस्टर्स में बंटी हुई है और यूनिवर्सल टाइटल रॉ एक्सक्लूसिव है। लेकिन हमारा मानना है कि दोनों रोस्टर्स को मर्ज कर एक मेन रोस्टर बनाना चाहिए। ब्रॉक लैसनर फिलहाल यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उनके नाम से ही सभी रैसलर्स थर-थर कांपते हैं। लेकिन ब्रॉक लैसनर के बाद कौन होगा अगला चैंपियन? जानिए ब्रॉक लैसनर के बाद WWE के अगले 5 यूनिवर्सल चैंपियंस।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
1 / 5
NEXT
Published 21 Sep 2017, 07:41 IST