#1 समोआ जो
लैडर मैच के लिए क्वॉलिफाई करने वाले आखिरी रैसलर, समोआ जो हो सकते हैं। मुख्य रोस्टर में समोअन सबमिशन मशीन को गलत ढंग से बुक किया गया है। हालांकि वो ज्यादातर समय चोटिल रहे हैं, लेकिन क्रिएटिव बुकिंग से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। अगर वो लैडर मैच के लिए क्वॉलिफाई नहीं करते तो यह बेहद बुरा होगा। वो पहले ही एजे स्टाइल्स और उनके ख़िताब को चुनौती दे चुके हैं। इसके बाद अब वो ब्रीफकेस जीतकर अपने चुनौती को मजबूत करेंगे। बाकी स्मैकडाउन स्टार्स से अगर तुलना की जाए तो समोआ जो लैडर मैच जीतने के सबसे अच्छे विकल्प हैं। लेखक: टाइलर मार्टिन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor