WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2018 में 21-30 नंबर पर एंट्री ले सकते हैं

WWE में 4 बड़े पीपीवी में रॉयल रम्बल भी शामिल है हर साल हमे इस मैच में कुछ न कुछ नया देखने जरूर मिलता है। आज हम उन रैसलर्स के बारे में बात करेंगे जो इस साल रॉयल रम्बल में 21-30 नंबर पर एंट्री ले सकते हैं।

#21 बो डैलस

अपने सक्सेसफुल NXT करियर के बाद बो डैलस मेन रोस्टर में भी अपना डेब्यू कर चुके हैं। डेब्यू के बाद से ही बो डैलस द मिज़ के साथ हैं और हम इन्हें हर रॉ में देखते है। रॉयल रम्बल में भी इनका काम केवल मिज़ की मदद करना होगा और हम उम्मीद कर सकते है कि बो डैलस कुछ रैसलर्स को एलिमिनेट भी करेंगे।

#22 बैरन कॉर्बिन

बैरन कॉर्बिन ने अपना डेब्यू रैसलमेनिया 32 में किया था जहां पर इन्होंने 'आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल' जीत के सबको चौंका दिया था। उसके बाद से बैरन में मनी इन द बैंक और यूएस चैंपियनशिप बेल्ट भी अपने नाम की थी।

#23 सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिन्स साल 2014 में ही रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा नही हैं। साल 2015 में सैथ WWE चैंपियनशिप रेस में थे। साल 2016 में सैथ चोटिल थे और साल 2017 में ट्रिपल एच के कारण रॉलिन्स रॉयल रम्बल का हिस्सा नहीं बन सके। इसलिए हम उम्मीद कर सकते है कि रॉलिन्स इस साल के रॉयल रुंबल का हिस्सा बनेंगे।

#24 अपोलो क्रूज

अपोलो क्रूज और टाइटस ओ'नील की जोड़ी काफी अच्छी बनती नज़र आ रही है। पिछले कुछ समय से यह दोनों दोनो द बार को हराते आ रहे हैं। हमें नहीं लगता कि क्रूज इस मैच में ज्यादा देर टिक पाएंगे। WWE फैंस चौक जाएंगे अगर क्रूज आखिर तक रॉयल रम्बल का हिस्सा बने रहते है।

#25 इलायस

मेन रोस्टर के आने के बाद से इलायस WWE का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। भले ही फैंस इन्हें पसन्द न करते हों लेकिन इनकी इन रिंग परफॉरमेंस किसी से कम नहीं है। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इलायस रॉयल रम्बल में आखिर तक बने रहें।

#26 द मिज़

the miz

मिज़ WWE के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। रैसलमेनिया 32 के बाद से ही मिज़ WWE के सबसे अच्छे रैसलर बन चुके है और इसी कारण रोलिंग स्टोन्स मैगज़ीन ने इन्हें 'सुपरस्टार ऑफ द ईयर' घोषित किया है।

#27 जॉन सीना

रैसलमेनिया 33 में निकी बैला को प्रोपोज़ करने के बाद से ही जॉन सीना WWE में ज्यादा नज़र नहीं आते। इसलिए #27 की पोजीशन इनके लिए सबसे बेस्ट साबित होगी क्योंकि इस नंबर में एंट्री लेने रैसलर्स सबसे ज्यादा बार रॉयल रम्बल के विजेता बने हैं।

#28 कर्टिस एक्सेल

मिज़टूराज के दूसरे मेंबर कर्टिस एक्सेल भले ही इस मैच में लेट आये हो लेकिन, इस मैच में उन्हें ज्यादा समय तक टिकना नही होगा क्योंकि रॉयल रंबल में अभी भी जॉन सीना जैसे रैसलर्स होंगे जो इन्हें आसानी से एलिमिनेट कर देंगे।

#29 रैंडी ऑर्टन

पिछले साल के रॉयल रम्बल विजेता रैंडी ऑर्टन इस साल के रॉयल रम्बल में भी होंगे। पिछले साल रैंडी ने रॉयल रम्बल जीतकर रैसलमेनिया में ब्रे वायट् को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था जहां पर उन्होंने वायट को हराकर WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की थी। हम उम्मीद कर सकते है कि इस साल की रैंडी कुछ बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करेंगे।

#30 समोआ जो

अगर समोआ जो अब लड़ने के लिए तैयार है तो रॉयल रंबल से अच्छी जगह इनके लिए कुछ नही होगी। अगर समोआ रॉयल रम्बल में आते है तो हम उम्मीद कर सकते है कि जो सीधा जॉन सीना को एलिमिनेट करेंगे और यहीं से हमें इन दोनों के बीच फिउड की शुरुआत होती दिख सकती है। अगर इस मैच के विनर की बात की जाए तो यह कहना तो काफी मुश्किल होगा कि इस मैच को कौन जीतेगा लेकिन हम उम्मीद कर सकते है कि इस मैच में आखिर तक फिन बैलर, द मिज़, समोआ जो और नाकामुरा अपनी पकड़ बनाये रखेंगे। लेकिन अगर इस मैच के विजेता की बात की जाए तो अफवाहों के हिसाब से नाकामुरा इस साल के रॉयल रम्बल विजेता होंगे। लेखक-जेरेमी, अनुवादक- ईशान शर्मा