रॉयल रम्बल से रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत होती है और इसलिए रैसलिंग जगत में रॉयल रम्बल पीपीवी की अहमियत काफी ज्यादा होती है। साल 1988 में पैट पैटरसन ने इस पीपीवी की शुरुआत की थी। इसे एक एक्सपेरिमेंट की तरह चुना गया था लेकिन इसकी सफलता के कारण इसे आज तक इस्तेमाल किया जाता है। आज भी ये इवेंट लाखों दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है।
इस साल का रॉयल रम्बल पेनसिल्वेनिया में फिलाडेल्फिया के वेल्स फार्गो सेंटर से आयोजित होगा। इस इवेंट की सबसे खास बात ये है कि यहां पर महिलाओं का पहला रॉयल रम्बल आयोजित किया जाएगा। दर्शकों को इस साल के रॉयल रम्बल से काफी उम्मीदें हैं और इसे लेकर सभी उत्साहित हैं।
यहां पर हम मेन्स रॉयल रम्बल में जीत दर्ज करने योग्य 10 रैसलर्स के बारे में बात करेंगे।
रैंडी ऑर्टन
रॉयल रम्बल विजेता का अनुमान लगाते हुए हम रैंडी ऑर्टन को कम नहीं आंक सकते। रैंडी ऑर्टन दो बार के रॉयल रम्बल विजेता हैं और वापस स्टार पॉवर हासिल करनी हो तो वो यहां पर जीत की उम्मीद करेंगे। अफवाहें है कि स्मैकडाउन स्टार रॉयल रम्बल जीतेगा, तो ऑर्टन के जीत की संभावना जताई जा रही है।
केविन ओवंस
रॉयल रम्बल में केविन ओवंस के जीत की सबसे ज्यादा संभावना न हो लेकिन जिस तरह से अबतक उनकी बुकिंग हो रही है उसे देखते हुए अटकलें लगाई जा रही है कि ओवंस शो में जीत दर्ज कर सकते हैं। इस समय वो सैमी जेन के साथ मिलकर शेन मैकमैहन के खिलाफ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
रॉयल रम्बल पर एजे स्टाइल्स के WWE चैंपियनशिप के लिए ओवंस और जेन हैंडीकैप मैच का हिस्सा हैं। अगर WWE रैसलमेनिया पर ओवंस और जेन के बीच मैच की तैयारी कर रही है तो ओवंस को रॉयल रम्बल जीतवाकर इस दिशा में बढ़ाया जा सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
रॉयल रम्बल पर सबसे अच्छे मोमेंटम के साथ अगर कोई रैसलर चल रहा है तो वो है ब्रॉन स्ट्रोमैन। मॉन्स्टर स्ट्रोमैन साल 2017 में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उनके रैसलिंग स्किल में भी काफी सुधार देखने मिला है।
स्ट्रोमैन ने रम्बल मैच का हिस्सा होने की औपचारिक घोषणा तो नहीं कि है लेकिन उनके जैसे मॉन्स्टर रम्बल में उतरने की पूरी संभावना है। ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे मॉन्स्टर हैं जिनपर लगाम लगाना आसान नहीं है और इसलिए उन्हें रिंग के बाहर फेंकना भी कोई बच्चों का खेल नहीं है।
सैमी जेन
सैमी जेन की प्रतिभा पर किसी को कोई शक नहीं है और अब उन्हें सभी से वो सम्मान मिल रहा है जिसके वो हक़दार हैं। हैल इन ए सैल पीपीवी में जेन ने ओवंस की मदद करते हुए हील टर्न किया था। तब से स्मैकडाउन लाइव पर दोनों मिलकर बेहतरीन काम कर रहे हैं।
रॉयल रम्बल पर एजे स्टाइल्स के WWE चैंपियनशिप के लिए ओवंस और जेन हैंडीकैप मैच का हिस्सा हैं। वहीं रैसलमेनिया पर ओवंस और जेन के बीच मैच की तैयारी कर रही है तो जेन को रॉयल रम्बल जीतवाकर इस दिशा में बढ़ाया जा सकता है। हो सकता है रम्बल जीतने के लिए वो एक-दूसरे को धोखा दे दें।
सैथ रॉलिंस
भले ही इस साल 'द आर्किटेक्ट' के रॉयल रम्बल जीतने की संभावना बेहद कम हो लेकिन अभी भी वो मंडे नाइट रॉ के टॉप स्टार हैं। पहले रैसलमेनिया पर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच भिड़ंत की तैयारी की जा रही थी लेकिन एम्ब्रोज़ के चोटिल होने के कारण इसे रद्द किया जा चुका है।
चोट के कारण सैथ रॉलिंस को साल 2016 का रॉयल रम्बल मिस करना पड़ा था तो वहीं पिछले साल के रम्बल मैच में उन्हें बैन किया गया था। इसलिए इस साल रॉलिंस के रम्बल मैच जीतने की संभावनाओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
फिन बैलर
WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन, फिन बैलर बेहद ही कमाल के रैसलर हैं लेकिन उनकी बुकिंग ऐसी नहीं हुई है। मंडे नाइट रॉ में वो अपनी पहचान बनाने में संगर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है और इसलिए रॉयल रम्बल पर लैसनर के खिलाफ उनके भिड़ंत की तैयारी की जा रही थी जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।
रॉ में बैलर ने कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के साथ मिलकर बैलर क्लब बना ली है। उसके बाद से फिन बैलर वापस सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं। इसलिए अपना खोया हुआ मोमेंटम वापस हासिल करने के लिए फिन बैलर की रॉयल रम्बल जीतने की काफी संभावना है।
रोमन रेन्स
इस साल रोमन रेन्स की रॉयल रम्बल पर जीत की सबसे ज्यादा संभावना है। अफवाहें हैं कि रेन्स रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे।
इसे वो रम्बल मैच में जीत दर्ज कर के कर सकते हैं। पूरे साल रोमन रेन्स को मजबूत बुकिंग मिली है और रम्बल मैच में जीत दर्ज कर के वो अपने आप को सबसे दमदार रैसलर साबित कर सकते हैं। हाल ही में शील्ड रीयूनियन के बाद वो IC चैंपियनशिप जीतकर ग्रैंडस्लैम चैंपियन बने हैं।
जॉन सीना
जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और 17वीं बार इस ख़िताब को जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेंगे। पिछले साल के रॉयल रम्बल पीपीवी में उन्होंने एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक शानदार मैच में जीत दर्ज करते हुए 16वां ख़िताब जीता था।
इसलिए रॉयल रम्बल जीतकर जॉन सीना एक बार फिर ख़िताबी रेस का हिस्सा बन सकते हैं। रॉयल रम्बल जीतकर जॉन सीना, स्टीव ऑस्टिन के बाद इसे 3 बार जीतने वाले स्टार बन सकते हैं।
शिंस्के नाकामुरा
NXT में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिंस्के नाकामुरा ने रैसलमेनिया 33 के बाद मुख्य रोस्टर में शानदार डेब्यू किया। लेकिन डेब्यू के बाद मुख्य रोस्टर में उनका प्रदर्शन फीका रहा है। डॉल्फ ज़िगलर, बैरन कॉर्बिन और फिर जिंदर महल के खिलाफ उनका प्रदर्शन औसत रहा।
अब जिंदर महल WWE चैंपियनशिप की होड़ में नहीं हैं तो ऐसे में हमे शिंस्के नाकामुरा को अब ख़िताब के लिए मौका मिलना चाहिए। नाकामुरा को अबतक स्मैकडाउन में बेहद फीकी स्टोरीलाइन मिली है लेकिन एजे स्टाइल्स के खिलाफ फिउड से उन्हें काफी फायदा होगा।
शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स एक ड्रीम मैच है और अगर ये मैच रैसलमेनिया के मंच पर होता है तो दर्शकों को बेहद खुशी होगी। जिसकी शुरुआत शिंस्के नाकामुरा रॉयल रम्बल 2018 जीतकर कर सकते हैं।
लेखक: आबिद खान, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी