सैमी जेन
सैमी जेन की प्रतिभा पर किसी को कोई शक नहीं है और अब उन्हें सभी से वो सम्मान मिल रहा है जिसके वो हक़दार हैं। हैल इन ए सैल पीपीवी में जेन ने ओवंस की मदद करते हुए हील टर्न किया था। तब से स्मैकडाउन लाइव पर दोनों मिलकर बेहतरीन काम कर रहे हैं।
रॉयल रम्बल पर एजे स्टाइल्स के WWE चैंपियनशिप के लिए ओवंस और जेन हैंडीकैप मैच का हिस्सा हैं। वहीं रैसलमेनिया पर ओवंस और जेन के बीच मैच की तैयारी कर रही है तो जेन को रॉयल रम्बल जीतवाकर इस दिशा में बढ़ाया जा सकता है। हो सकता है रम्बल जीतने के लिए वो एक-दूसरे को धोखा दे दें।
Edited by Staff Editor