सैथ रॉलिंस
भले ही इस साल 'द आर्किटेक्ट' के रॉयल रम्बल जीतने की संभावना बेहद कम हो लेकिन अभी भी वो मंडे नाइट रॉ के टॉप स्टार हैं। पहले रैसलमेनिया पर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच भिड़ंत की तैयारी की जा रही थी लेकिन एम्ब्रोज़ के चोटिल होने के कारण इसे रद्द किया जा चुका है।
चोट के कारण सैथ रॉलिंस को साल 2016 का रॉयल रम्बल मिस करना पड़ा था तो वहीं पिछले साल के रम्बल मैच में उन्हें बैन किया गया था। इसलिए इस साल रॉलिंस के रम्बल मैच जीतने की संभावनाओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
Edited by Staff Editor