शिंस्के नाकामुरा
NXT में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिंस्के नाकामुरा ने रैसलमेनिया 33 के बाद मुख्य रोस्टर में शानदार डेब्यू किया। लेकिन डेब्यू के बाद मुख्य रोस्टर में उनका प्रदर्शन फीका रहा है। डॉल्फ ज़िगलर, बैरन कॉर्बिन और फिर जिंदर महल के खिलाफ उनका प्रदर्शन औसत रहा।
अब जिंदर महल WWE चैंपियनशिप की होड़ में नहीं हैं तो ऐसे में हमे शिंस्के नाकामुरा को अब ख़िताब के लिए मौका मिलना चाहिए। नाकामुरा को अबतक स्मैकडाउन में बेहद फीकी स्टोरीलाइन मिली है लेकिन एजे स्टाइल्स के खिलाफ फिउड से उन्हें काफी फायदा होगा।
शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स एक ड्रीम मैच है और अगर ये मैच रैसलमेनिया के मंच पर होता है तो दर्शकों को बेहद खुशी होगी। जिसकी शुरुआत शिंस्के नाकामुरा रॉयल रम्बल 2018 जीतकर कर सकते हैं।
लेखक: आबिद खान, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी