साल के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया 33 में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है और WWE ने इस इवेंट को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी है। मेनिया के लिए मैच कार्ड तैयार है और मैचों का बिल्ड अप भी शानदार तरीके से हुआ है। पिछले साल की तुलना में इस साल मेनिया में काफी बड़े स्टार्स मौजूद है और उम्मीद की जाए तो अनुभवी स्टार्स को फाइनल स्पोट मिल सकता है, तो नए स्टार्स को शुरुआत में जगह मिल सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नज़र डालते हैं रैसलमेनिया 33 के अनुमानित मैच कार्ड पर:
1- ऑस्टिन एरीज Vs नेविल (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप)
इस मैच के साथ शो की शुरुआत करने से इस डिवीजन को काफि फायदा मिलेगा। इसके साथ ही यह बात भी ध्यान रखने वाली होगी कि पूरे क्रूजरवेट डिवीजन में नेविल और एरिस से बड़े स्टार्स और कोई भी नहीं है। हर साला शो का पहला मैच क्राउड़ को काफी हद तक एंटरटेन करता है और इस साल यह ज़िम्मेदारी क्रूजरवेट डिवीजन को मिल सकती है।
2- डीन एम्ब्रोज़ Vs बैरन कोर्बिन (आईसी चैंपियनशिप)
डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कोर्बिन की फिउड ने स्मैकडाउन लाइव के दर्शकों को काफी हद तक एंटरटेन किया है। इस मैच से सबको ज्यादा उम्मीद नहीं है, लेकिन यह दोनों स्टार्स ही इस मैच के जरिए सबका ध्यान अपनी और खीच सकते हैं।
3- द क्लब Vs शेमस और सिजेरो Vs एंजो और कैस (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
4- केविन ओवंस Vs क्रिस जैरिको (यूएस चैंपियनशिप )
यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं था, लेकिन इवेंट में शामिल दूसरे मैच और टाइटल की वजह से इस मैच को ज्यादा ऊपर जगह नहीं मिल पाएगी। यह बात ध्यान में रखने वाली है कि केविन ओवंस और क्रिस जैरिको ने ही रॉ ब्रैंड को पिछले कुछ समय से संभाले रखा है। हालांकि WWE तो WWE ही है और उन्हें इस मैच से ज्यादा उम्मीद नहीं लगी, इसी वजह से उन्होंने इसे ज्यादा ऊपर नहीं रखा। फिर भी इस मैच में एक्शन और एग्रेशन की कोई भी कमी नहीं होगी। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार होगा।
5- स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप
6- जॉन सीना/ निकी बैला Vs मिज/ मरीस
जॉन सीना जैसे मेन इवेंट स्टार इस साल मेन इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। विंस मैकमैहन ने सीना Vs अंडरटेकर के ड्रीम मैच की जगह मिक्स टैग टीम मैच से सीना की पर्सनल लाइफ पर फोकस रखा। इस मैच का बिल्ड अप शानदार रहा है और मिज ने बेहतरीन काम भी किया है और उनके प्रोमो देखने वाले थे। हालांकि मैच में सीना और निकी बैला की जीत तय है। इस मैच के बाद जॉन सीना आधिकारिक तौर पर निकी बैला को प्रोपोज कर सकते हैं।
7- बेली Vs शार्लेट Vs साशा बैंक्स Vs नाया जैक्स ( रॉ विमेन्स चैंपियनशिप)
8- एजे स्टाइल्स Vs शेन मैकमैहन
स्टाइल्स निश्चित ही इससे बेहतर फिउड डिजर्व करते हैं। वो स्मैकडाउन के फेस रहे हैं और इसके इनाम के तौर पर उन्हें बॉस के बेटे के साथ मैच मिला। यह शानदार मैच तो नहीं होगा, लेकिन इस मैच को देखने में मज़ा काफी आएगा। उम्मीद की जा सकती है कि WWE पिछले साल की गई गलती से सबक लेंगे और इस बार उनका मैच 20 मिनट से ऊपर नहीं जाना चाहिए।
9- ब्रे वायट Vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)
10- आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल
स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप मैच की तरह यह मैच भी एक ब्रेक की तरह ही होगा। इस एलिमिनेशन मैच से किसी को शायद ही कोई उम्मीद हो। अगर इस मैच में कोई सरप्राइज़ एंट्री ना हो, तो तब तक फैंस की दिलचस्पी इसमें नहीं होगी। WWE ने सैमी जेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस मैच में रखा है, लेकिन फिर भी इसके चलने की उम्मीद ज्यादा नहीं है।
11- ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस की चोट के कारण इस मैच को लेकर काफी असमंजस की स्थिति थी, लेकिन अब यह मैच होगा। यह मैच पिछले साल होना था, लेकिन सैथ की चोट के कारण यह नहीं हो पाया था। इस साल इस मैच में ज्यादा रिस्की मूव्स की उम्मीद नहीं की जा सकती और साथ में समाओ जो या फिर सैमी जेन इस मैच में दखल दे सकते हैं। अंत में रॉलिंस की जीत की उम्मीद है।
12- गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
यह मैच अगर 10 मिनट से ऊपर गया, तो सबको काफी हैरानी होगी। इस मैच से शो का अंत इसलिए नहीं कर सकते, क्योंकि कोई भी फैन नहीं चाहेगा कि मेन इवेंट इतनी जल्दी खत्म हो जाए। WWE इस मैच के साथ लैसनर के मोंस्टर रन को एक बार फिर आगे बढ़ाना चाहेंगे और वो गोल्डबर्ग को F5 देकर उनके बिना समझ के टाइटल रन को खत्म कर सकते हैं। इसके बाद WWE उनकी बुकिंग को आगे बढ़ा सकती है।
13- अंडरटेकर Vs रोमन रेंस
रोमन रेंस ने अपने प्रोमो में यह बात कही थी कि वो अंडरटेकर को रिटायर कर सकते हैं। अगर यह असल प्लान है, तो WWE को इसी दिशा में मैच को आगे बढ़ाना चाहिए। अंडरटेकर को रिटायर करने वाला सुपरस्टार रोमन रेंस होते हैं, तो क्राउड़ का रीएक्शन देखने वाला होगा। हालांकि अंडरटेकर के लिए रिटायर होने का सही समय है।