12- गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
Ad
यह मैच अगर 10 मिनट से ऊपर गया, तो सबको काफी हैरानी होगी। इस मैच से शो का अंत इसलिए नहीं कर सकते, क्योंकि कोई भी फैन नहीं चाहेगा कि मेन इवेंट इतनी जल्दी खत्म हो जाए। WWE इस मैच के साथ लैसनर के मोंस्टर रन को एक बार फिर आगे बढ़ाना चाहेंगे और वो गोल्डबर्ग को F5 देकर उनके बिना समझ के टाइटल रन को खत्म कर सकते हैं। इसके बाद WWE उनकी बुकिंग को आगे बढ़ा सकती है।
Edited by Staff Editor