3- द क्लब Vs शेमस और सिजेरो Vs एंजो और कैस (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
इस साल का तीसरा मैच हो सकता है रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए। द क्लब साल के सबसे बड़े इवेंट में अपनी ताकत दिखाना चाहेंगे। इस मैच में चैंपियनशिप बदलना काफी मुश्किल ही नज़र आता है, इसी वजह से फैंस के अंदर इस मैच के लिए ज्यादा उत्साह नहीं है।