6- जॉन सीना/ निकी बैला Vs मिज/ मरीस
Ad
जॉन सीना जैसे मेन इवेंट स्टार इस साल मेन इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। विंस मैकमैहन ने सीना Vs अंडरटेकर के ड्रीम मैच की जगह मिक्स टैग टीम मैच से सीना की पर्सनल लाइफ पर फोकस रखा। इस मैच का बिल्ड अप शानदार रहा है और मिज ने बेहतरीन काम भी किया है और उनके प्रोमो देखने वाले थे। हालांकि मैच में सीना और निकी बैला की जीत तय है। इस मैच के बाद जॉन सीना आधिकारिक तौर पर निकी बैला को प्रोपोज कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor