इलायस
अगर आप मंडे नाइट रॉ हर हफ्ते देखते हैं, तो आप उनके संक्रमण की सराहना जरूर करते होंगे। "द ड्रिफ्टर" की माइक पर परफॉरमेंस काफी एंटरटेनिंग हैं, जो ऑडियंस को भी काफी बेहतरीन लगती है। फिलहाल WWE उन्हें हील के रूप में दर्शाती है। लेकिन अगर उनके कैरेक्टर की ग्रोथ के बारे में बात की जाए, तो वो एलिमिनेशन चैंबर मैच में नहीं जीत पाएंगे। अगर उनकी चैंबर में आखिरी स्पॉट पर एंट्री हुई, तो फिर उनका रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा एलिमिनेशन पक्का है। रोस्टर के रैसलर्स की फिउड बुक की जा चुकी हैं, लेकिन लगता है कि इलायस के लिए कहीं भी जगह नहीं बची है। प्रेडिक्शन: आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल मैच के तगड़े दावेदार
Edited by Staff Editor