फिन बैलर
सोशल मीडिया के मुताबिक, ऐसा लगता है कि फिन बैलर का ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हो सकता है। एलिमिनेशन चैबर में पूरी संभावना लग रही है कि "द डीमन", "ए-लिस्टर" को एलिमिनेट करेंगे। फैंस इस इवेंट से कुछ अविश्वासनीय चीज का उम्मीद कर रहे हैं और ये बात WWE समझता है। अगर द मिज ने बैलर को एलिमिनेट किया, तो एक बेहतरीन फिउड डेवलप हो सकती है। प्रेडिक्शन: मिज़ के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
Edited by Staff Editor