WWE SmackDown में मौजूदा चैंपियंस को मिले नए चैलेंजर्स, तगड़े प्रदर्शन के बावजूद दिग्गज की टीम को करना पड़ा बड़ी हार का सामना

Ujjaval
WWE SmackDown में गौंटलेट मैच देखने को मिला था
WWE SmackDown में गौंटलेट मैच देखने को मिला था

Pretty Deadly: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को नए चैलेंजर्स मिल गए हैं। पिछले हफ्ते एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था, जहां कई टीमों ने आकर केविन और सैमी को लड़ने के लिए चैलेंज किया था। एक गौंटलेट मैच तय हो गया था। इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत गौंटलेट मैच से हुई और इसमें प्रिटी डेडली (Pretty Deadly) ने बड़ी जीत दर्ज की।

Ad
Ad

गौंटलेट मैच की शुरुआत ब्रॉलिंग ब्रूट्स और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने की। दोनों टीमों के बीच बेहतरीन एक्शन देखने को मिला। फैंस को लग रहा था कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत होगी। हालांकि, शेमस और रिज हॉलैंड ने जबरदस्त तालमेल दिखाते हुए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को एलिमिनेट किया। OC फैक्शन के ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने एंट्री की और ब्रूट्स को कड़ी टक्कर दी।

रिज हॉलैंड और शेमस ने मिलकर ल्यूक गैलोज़ को धराशाई किया। बाद में शेमस ने कार्ल पर ब्रोग किक लगाई और पिन किया। इसी के साथ OC भी एलिमिनेट हो गया। शेमस और रिज हॉलैंड को LWO ने अच्छी प्रतियोगिता दी। दोनों ही टीमों को फैंस का सपोर्ट मिला। अंत में रिज हॉलैंड ने अपने साइज का फायदा उठाया।

Ad

उन्होंने LWO के दोनों सदस्यों को धराशाई किया और अंत में क्रूज डेल टोरो पर अपना फिनिशर लगाकर पिन किया। ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने लगातार तीसरी टीम को एलिमिनेट किया। Hit Row भी मैच का हिस्सा बने लेकिन उन्हें बहुत जल्दी बेबीफेस स्टार्स ने बाहर कर दिया। अब अंत में सिर्फ प्रिटी डेडली टीम रह गई थी।

ब्रॉलिंग ब्रूट्स के पास अच्छा मोमेंटम था और फैंस उन्हें जीतते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, अंत में चालाकी से एल्टन प्रिंस ने किट विल्सन ने टैग ले लिया। यह चीज़ शेमस को नहीं पता चली। पूर्व WWE चैंपियन ने विल्सन को धराशाई किया और फिर प्रिंस ने फायदा उठाकर टॉप रोप से शेमस पर लेग ड्रॉप लगाया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ प्रिटी डेडली का कंफ्रंटेशन भी हुआ।

Ad

WWE में कब होगा टैग टीम चैंपियनशिप मैच?

केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को फ्रेश विरोधी मिल गए हैं। हालांकि, फैंस के मन में सवाल है कि प्रिटी डेडली vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच कब होगा। कई फैंस का मानना है कि Money in the Bank इवेंट इसके लिए अच्छा विकल्प रहेगा। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार MITB के पहले SmackDown में दोनों टीमों के बीच टाइटल मुकाबला हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications