बॉलीवुड में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बाद अब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने विदेशी मंगेतर निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में 2 दिसंबर को होगी।इस बीच प्रियंका और निक जोनस शादी के लिए उमैद भवन पैलेस पहुंच चुके हैं जहां उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। View this post on Instagram Welcome home baby... 😍 A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Nov 22, 2018 at 4:36am PSTप्रियंका और निक जोनस की शादी में शामिल होने के लिए दोनों एक्टर्स के परिवार के सदस्य समेत कई दोस्त इस शादी का हिस्सा बनने के लिए जोधपुर पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबकि प्रियंका-निक की शादी में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड के स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है जिसमें एक नाम ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन का भी है। View this post on Instagram Here’s wishing a very happy birthday to one of the kindest people I know!! @therock Your heart is as huge as ur biceps 💪🏽!! Adore you and I wish u love laughter and happiness always! Love to the family! #throwback #oscars A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on May 2, 2018 at 8:11am PDTजी हां, हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉनसन यानी द रॉक के भी प्रियंका और निक की शादी में शिरकत करने की उम्मीद है। अगर द रॉक, प्रियंका और निक की शादी में शामिल होने भारत आते हैं तो यह देश में मौजूद उनके फैंस के लिए द रॉक की एक झलक पाने का अच्छा मौका होगा। View this post on Instagram Boardin’ the 🦅 Goin’ wheels up daily to get to work to film Hobbs & Shaw (Fast & Furious spin-off film) — compressed time but makin’ it all work and always tryin’ to find that life/business balance. In other biz news, my next collection drop with @underarmour (Spring 2019) is gonna be killer. Check this new bad ass hoodie T. Solid bar underscoring The Bull can only mean one thing / #DoNotGoGentle #UnderArmour #NewCollection #ProjectRock #Spring2019 #YouReady? #WheelsUp ✈️ A post shared by therock (@therock) on Nov 13, 2018 at 11:47pm PSTWWE सुपरस्टार द रॉक के भारत में लाखों फैंस है। ऐसे में अगर द रॉक भारत आते हैं तो फैंस को उनकी एक झलक देखने को मिलती है तो उनके लिए यह किसी बड़े सपने का सच होने जैसा होगा। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि द रॉक अगर प्रियंका-निक की शादी में शामिल होंगे तो वह भारत कब पहुंचेंगे।आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दोनों ही एक्टर्स ने हॉलीवुड में ड्वेन जॉनसन के साथ फिल्म में काम किया है। प्रियंका चोपड़ा जहां बेवॉच में ड्वेन जॉनसन के साथ नज़र आईं थी तो वहीं निक जोनस फिल्म जुमांजी में ड्वेन जॉनसन के साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में ड्वेन जॉनसन के इस शादी में शामिल होने की संभावना थोड़ी ज्यादा है। View this post on Instagram #TBT from the Berlin @jumanjimovie premiere with @therock and @kevinhart4real. Can’t thank you guys enough for all the amazing reaction to the movie. We had the best time making it, and it means so much to see you guys having so much fun watching it. #JUMANJI is in theaters now! A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on Jan 4, 2018 at 4:00pm PSTअब ये तो प्रियंका और निक की शादी में ही पता चलेगा कि द रॉक उनकी शादी में शामिल होते हैं या नहीं फिलहाल WWE यूनिवर्स पिछले काफी समय से द रॉक की रिंग में वापसी का इंतजार कर रहा है। इस बात की अफवाहे काफी तेजी से चल रही हैं कि द रॉक जनवरी 2019 में होने वाले रॉयल रंबल से WWE में वापसी कर सकते हैं।