Laura Di Matteo Announces Retirement: WWE में काम कर चुकी पूर्व सुपरस्टार ने अब प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। यह स्टार लौरा डी माटेओ (Laura Di Matteo) है, जिन्होंने 2021 में WWE के NXT UK ब्रांड में कुछ मैच लड़े थे। उनका रेसलिंग के साथ सफर अब खत्म हो गया है। लौरा ने Progress Wrestling और Pro-Wrestling: EVE में रहते हुए मुख्य रूप से अपना नाम बनाया था।
बाद में डी माटेओ ने NXT UK ब्रांड में काम किया। उन्होंने तीन मैच लड़े और सभी मुकाबलों में उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा। उनका WWE में आखिरी मैच 22 जुलाई 2021 को आया था। WWE में 1267 दिनों पहले आखिरी मैच लड़ने वाली इस स्टार ने थोड़े समय पहले ही इंस्टाग्राम पर आकर भावुक मैसेज दिया और रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने प्रो रेसलिंग करियर से जुड़ी कुछ यादगार तस्वीरें भी पोस्ट की। उन्होंने कहा,
"रिंग में मेरे समय का अंत हो गया है। मुझे रेसलिंग से प्यार है और मैं हमेशा ही इसकी फैन रहूंगी। मेरी उम्र बढ़ गई है और मुझमें अब खुद को या मेरे विरोधियों को दर्द पहुंचाने का डर बढ़ गया है। मैं अब सबसे बेस्ट तरीके से परफॉर्म नहीं कर पा रही हूं। मेरे मन में अपनी साथी रेसलर्स के लिए काफी सम्मान है। यह एक खूबसूरत लेकिन मुश्किल स्पोर्ट है और उन्हें इसका क्रेडिट मिलना चाहिए। रेसलर्स, कृपया एक-दूसरे का ध्यान रखिए। मुझे अपने करियर का हर एक पल पसंद है। मैं उन जगहों पर रहीं, जहां जाने के बारे में मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं उन लोगों से मिल पाईं, जिनसे मिलने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। मुझे WWE के लिए काम करने का मौका मिला, जो हमेशा से मेरा सपना था।"
WWE NXT UK में लौरा डी माटेओ का रन कैसा रहा था?
लौरा डी माटेओ ने Progress Wrestling में ट्रेनिंग की थी और इसके बाद उन्हें NXT UK ब्रांड में लड़ने का मौका मिला। उन्होंने 24 जून 2021 को स्टीवी टर्नर के खिलाफ WWE में अपना पहला मैच लड़ा था। इसके अलावा वो ब्लेयर डेवनपोर्ट और नीना सैमुएल्स के खिलाफ भी रिंग में नज़र आई थीं। इन सभी रेसलर्स ने उन्हें हरा दिया। इसके बाद उन्होंने अन्य इंडिपेंडेंट कंपनी के लिए काम किया।