फैंस की पहली पसंद बने एजे स्टाइल्स, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Ankit

44 वें एनुवल अचीवमेंट अवॉर्ड का एलान हो चुका है और प्रो रैलसिंग इलस्ट्रेट ने 51 % वोट के आधार पर स्मैकडाउन के चैंपियन एजे स्टाइल्स को रैसलर ऑफ द ईयर चुना है। वहीं कई और भी सुपरस्टार्स को अवॉर्ड से नवाजा गया है। एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। एजे का साल 2016 काफी अच्छा रहा है जिसे फैंस ने पसंद किया। स्टाइल्स और सीना का फिउड ज्यादा चर्चा में रहा जिसके कारण साल 2016 दर्शकों के लिए शानदार बना। WWE में एजे स्टाइल्स ने 2016 में रॉयल रंबल के दौरान अपने करियर का आगाज किया था, जिसके बाद उन्हें ब्रांड अगल होने कारण स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया, लेकिन जब से स्टाइल्स ने इस कंपनी में कदम रखा है, वो फिनोमिनल रहे हैं। इतना ही नहीं स्टाइल्स को रैसलर ऑफ द ईयर चुना गया है तो PWI के द्वारा उन्हें सीना के खिलाफ समरस्लैम में मैच के प्रदर्शन के चलते मैच ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। हालांकि कई मैचों ने सीना और स्टाइल्स के मैच को टक्कर दी लेकिन वोट के आधार पर स्टाइल्स का मैच बेहतर साबित हुआ। रुकी-नाया जैक्स इंस्पिरेशनल- बेली मोस्ट इम्प्रूव- द मिज कमबैक-गोल्डबर्ग विमेन- शार्लेट फ्लेयर फिउड- शार्लेट और साशा बैंक्स मोस्ट पॉपुलर-नाकामुरा टैग टीम-द न्यू डे आने वाली पीपीवी रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स अपने चैंपियनशिप खिताब को जॉन सीना के खिलाफ बचाने के लिए तैयार है। इस मुकाबले से फैंस को रैसलमेनिया के लिए सीना और स्टाइल्स की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। देखा जाए तो अंडरटेकर भी रॉयल रंबल में हिस्सा ले रहे हैं, जिसको देखे हुए लगता है कि स्टाइल्स और सीना ग्रैंड स्टेज पर डेडमैन के खिलाफ लड़ सकते हैं। एजे स्टाइल्स ने जबसे डेब्यू किया तभी से बेहतरीन काम किया है जिसे देखते हुए सही मायनों अवॉर्ड बनता है। अब देखना आने वाले समय में दिलचस्प होगा कि क्या सीना 16वीं बार चैंपियन बनते है या नहीं, और स्टाइल्स का इस साल करियर कैसा रहता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications