इस हफ्ते स्मैकडाउन में जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने केविन ओवंस और सैमी जेन को कंपनी से निकाल दिया था लेकिन अब दोनों के लिए ज्यादा बुरी खबर सामने आई है। ओवंस और जेन की प्रोफाइल को WWE.com से हटा दिया गया है जिसका मतलब साफ है कि कंपनी ने इन दोनों पर कड़ा फैसला लिया है । फिजिकली फिट ना होने के कारण डेनिल ब्रायन को फरवरी साल 2016 में तत्काल रुप से संन्यास लेना पड़ा था। इसके बाद इस मंगलवार WWE ने न्यूज ब्रेक करते हुए बताया कि डेनियल ब्रायन को अब डॉक्टर्स की ओर से रिंग में लड़ने की मंजूरी मिल गई है। इस खबर के बाद स्मैकडाउन लाइव में ब्रायन ने अपना प्रोमो किया और बताया कि वो वापस आगए है। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन की अगुवाई करते हुए अपने कमबैक के लिए स्पीच दी। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो रिंग में कब वापस आएंगे। शो के अंत में ब्रायन ने केविन ओवंस और सैमी जेन को बताया कि कंपनी ने उन्हें निकाल दिया है। इसके बाद ओवंस और सैमी का गुस्सा डेनियल ब्रायन पर फूटा और मार मार कर उन्हें अधमरा कर दिया। इससे पहले इन दोनों ने स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन पर खतरनाक अटैक किया था, जिसके कारण कंपनी ने ये फैसला लिया। ब्रायन ने दोनों को साफ किया था कि कंपनी उन्हें भी दो बार निकाल चुकी है लेकिन उसके बाद उन्होंने वापसी की थी।कयास लगाया जा रहा है कि अब स्टोरीलाइन में बदला करते हुए कंपनी रैसलमेनिया 34 के लिए डेनियल ब्रायन और शेन की टीम बनाकर ओवंस और सैमी के खिलाफ मैच तय कर सकती है। फिलहाल, केविन ओवंस और सैमी जेन की प्रोफाइल को WWE.com से हटा दिया गया है। रैसलमेनिया से पहले पिछले दो हफ्ते की स्मैकडाउन काफी जबरदस्त हुई है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में विंस मैकमैहन नजर आ सकते हैं साथ ही टैग मैच की घोषणा हो सकती है। रैसलमेनिया 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को होने वाली है। देखना दिलचस्प होगा कि रैसलिंग के दो दिग्गज शेन और ब्रायन इन दो दोस्तों से कैसे अपना बदला लेते हैं।