पूर्व WWE स्टार रिकीशी इंडी सर्केट में लड़ने वाले थे, लेकिन वो असल में लड़ने गए ही नहीं। WWE हॉल ऑफ फेम को शनिवार रात को 6 मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लेना था। इवेंट में आने के बाद और ऑटोग्राफ साइन करने के बाद उन्होंने लड़ने से मना कर दिया। शो के प्रोमोटर जो बैलिनी ने फेसबुक के जरिए अपनी बात रखी। रिकीशी पूर्व आईसी चैम्पियन और 3 बार के टैग टीम चैम्पियन रह चुके हैं और साथ ही में उन्हें 2015 में हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया। प्रोमोटर के मुताबिक रिकीशी को इसके लिए पैसे दें दिए गए थे और वो यहाँ आए, लेकिन उन्होंने सिर्फ ओटोग्राफ साइन किए और रैसल नहीं किया। मैच में हिस्सा ना लेने का फ़ैसला उनका था, लेकिन उन्हें प्रोमोटर को उसके पीछे का कारण बताना चाहिए था, जिससे प्रोमोटर को किसी भी तरह का नुकसान ना हो। इस तरह की हरकत से उन्हें इंडी के लिए आगे मैच नहीं मिल पाएंगे। कुछ फैंस उस इवेंट में सिर्फ उन्हें रैसल करते हुए ही देखने आए होंगे और उन्हें इस बात से काफी निराशा हुई होगी। जब तक इस मुद्दे पर रिकीशी की तरफ से कोई बयान नहीं आ जाता, तब तक इसके बारे में कोई भी कमेन्ट करना जल्दबाजी होगी। अब तक जो खबर सामने आई हैं, उसके हिसाब से रिकीशी ने पैसे लिए और वो अपनी कमिटमेंट को पूरी नहीं कर पाए। रिकीशी के ना लड़ने के पीछे कोई ना कोई तो कारण होगा, लेकिन अभी के लिए सारी गलती उन्हीं की हैं। इस वाक्य के बाद प्रोमोटर्स उनके साथ करार करने से बचेंगे।